क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन को मिली जान से मारने की धमकी, पीएम मोदी से मांगी मदद

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की सोशल मीडिया पर बधाई देना भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को भारी पड़ गया। जिसे लेकर हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। कुछ कट्टरपंथियों ने उन्हें धमकी दे डाली है। कई प्रशंसकों ने उनकी राम मंदिर बधाई को सौहार्द का प्रतीक बताया तो कट्टरपंथियों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। उनकी हत्या करने तक की धमकी दे डाली है।

बेखौफ अपराध: पटना में एसआई के चेहरे पर अपराधी ने छिड़की मिर्ची स्प्रे, दो भागे

हसीन जहां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन हुआ था। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े चेहरे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे। राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में उत्साह था।

उत्साह में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां भी शामिल हैं। हसीन जहां ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर अपने एकाउंट के जरिए देश को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन की बधाई दी थी। साथ ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व को सराहा था। इसके बाद से ही वह लगातार अपने आलोचकों के निशाने पर हैं।

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री को ICU में सांस लेने में दिक्कत

उनके कई प्रशंसकों ने जहां उनके सौहार्द की प्रशंसा की वहीं कुछ कट्टरपंथियों ने उन्हें हत्या करने की धमकी दे डाली। आपत्तिजनक टिप्पणियों से परेशान हसीन जहां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है।

हसीन जहां का कहना है कि इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत खुद आरोपियों की ओछी मानसिकता का सबूत है। लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने अपने बयान को किसी संप्रदाय विशेष के पक्ष से इतर कौमी एकता से जुड़ा बताया। कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ ही यूपी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के संज्ञान में पूरा प्रकरण लाया है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि ऐसे कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*