क्रिकेटर युसूफ पठान का हाथियों को अभिवादन

संवाददाता
फरह (मथुरा)। भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने देशभर में हाथियों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा संचालित हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र और भारत का पहला हाथी अस्पताल का दौरा किया। तीसरी बार वाइल्डलाइफ एसओएस के सेंटर में उपस्थिति दर्ज कराते हुए क्रिकेट स्टार और पशु प्रेमी युसूफ पठान ने संस्था के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र (ईसीसीसी) में रहने वाले हाथियों का अभिवादन कर अपने दिन की शुरूआत की। वन्यजीव संरक्षण की दुनिया में गहराई से उतरते हुए, यूसुफ पठान ने हाथी सेंटर के निकट हाथी अस्पताल परिसर में जाने से पहले दोपहर के भोजन पर वाइल्डलाइफ एसओएस कर्मचारियों के साथ बातचीत कर समय बिताया।

वाइल्डलाइफ एसओएस की पशुचिकित्सा सेवाओं के उप-निदेशक डॉ इलयाराजा ने यूसुफ पठान को घायल, बीमार, या वृद्धावस्था से बचाए गए हाथियों की देखभाल के कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने युसूफ पठान को दृष्टिहीन हथनी नीना से मिलवाया।  यूसुफ पठान को जारा हथनी से भी मिलवाया गया, जिसे 2020 में बचाया गया था। इन अनूठी फैसिलिटी को अलविदा कहने से पहले, यूसुफ पठान ने वाइल्डलाइफ एसओएस के कर्मचारियों के लिए कैप और तस्वीरों पर आॅटोग्राफ भी दिए !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*