सीएसआरवी के छात्र ने नीट में पाई 864 वीं रैंक

छात्र का पिता फेरी लगा बेचता है साड़ियां

चौमुंहा। सीएसआरवी विद्या आश्रम सीनियर सैकेंड्री स्कूल चौमुंहा के पूर्व छात्र चंद्रप्रकाश ने नीट की परीक्षा में 864 वीं रैंक लाकर कॉलेज तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर कॉलेज स्टॉफ व प्रबंधक ने उसे बधाई दी है। चौमुंहा ब्लाक के गांव तरौली निवासी गिर्राज सिंह के पुत्र चंद्रप्रकाश ने बिना किसी कोचिंग के नीट की परीक्षा में 864 वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। उसका किसी सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस में चयन होगा। चंद्रप्रकाश के पिता ने बताया कि वह मोपेड से गांव-गांव, गली-गली घूम कर फेरी लगा कर साडिय़ां (धोतियां) बेचने का काम करता है। उसका सपना था कि उसका पुत्र चंद्रप्रकाश डॉक्टरी की पढ़ाई करे। इस सपने को उसने मेहनत कर पूरा कर दिया है। बिना संसाधनों के 864 वीं रैंक लाने पर क्षेत्र के लोग छात्र की तारीफ कर रहे हैं। कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. गिर्राज सिंह, प्रधानाचार्य बीके सिसौदिया, गौरव वाष्र्णेय, सुनील मिश्रा, मनोज यादव, गोविंद सिंह, राकेश शुक्ला, पूर्व चेयरमैन पाल सिंह यादव, ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा के महामंत्री अटल सिंह सिसौदिया, मानवेंद्र सिंह, गौरव खंडेलवाल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए चंद्रप्रकाश को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। प्रबंध निदेशक डॉ. गिर्राज सिंह ने कहा कि कॉलेज के छात्र चंद्रप्रकाश को कॉलेज खुलने पर जुलाई में सम्मानित किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*