दलित के घर आई बारात की चढ़ाई को दबंगों ने रोका

संवाददाता
यूनिक समय, छाता (मथुरा)। छाता कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती रात गांव के ही दबंगों ने दलित की बेटी की बारात की चढ़ाई नहीं होने दी। आरोप लगाया कि दबंगों ने बारातियों को बुरी तरह से पीटा। एसएसपी के हस्तक्षेप पर छाता पुलिस मौके पर पहुंची। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बाकी लोग पुलिस को देखकर भाग निकले।

जानकारी के अनुसार ग्राम नौगांव में बीती रात दलित परिवार की बेटी का रिश्ता ग्राम प्रहलादपुर थाना बल्लबगढ़ हरियाणा में तय हुआ था। बारात कल रात्रि आयी। रात करीब 11 बजे बारात की चढ़ाई की होने लगी तभी गांव में एक जाति के दबंग कुछ लोगों ने कहा कि बारात की चढ़ाई नहीं होगी। इसे लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि दबंगों ने बरातियों से मारपीट कर डाली।

बेटी के पिता ने बताया कि घटना की सूचना उसने डायल 112 पर दी लेकिन काफी देर तक गांव में पुलिस नहीं पहुचीं तो एसएसपी को फोन किया तब कहीं जाकर छाता पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी लोग पुलिस को देखकर भाग गए। इस संबंध में बेटी के पिता ने कई लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। छाता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने घटना की पुष्टि की। तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी तीन लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*