स्टीफन हॉकिंग की पुण्यतिथि: मानव जीवन का अंत कर सकती है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मौत से पहले बोले गए थे!

महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग पांच साल पहले यानी 14 मार्च 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। हॉकिंग ने ब्लैक होल, बिग बैंग थ्योरी समेत कई सिद्धांतों को समझाया साथ ही मृत्यु से पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े खतरों के बारे में भी चेताया था

Artificial Intelligence (AI) Being Used In China, AI Market Will Be  Billions By 2024 | चीन में जमकर हो रहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का  इस्तेमाल, 2024 तक अरबों का होगा AI मार्केट

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तकनीकी विकास के साथ अब हर चीज में इसे जोड़ने की कोशिश जा रही है। इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि यह जीवन को आसान और सुविधाजनक बनाता है, जो काफी हद तक सही भी है पर सालों पहले महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने AI और भविष्य में इससे उत्पन्न होने वाले खतरे को लेकर चेता दिया था। उन्होंने कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिग्री पाठ्यक्रमों और प्रोफेशनल ट्रेनिंग की  जरूरत: विशेषज्ञ| Need for degree courses and professional training in  Artificial Intelligence: Specialist ...

स्टीफन हॉकिंग ने कहा था कि पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भरता मानव जीवन के अंत का कारण भी बन सकती है। उन्होंने रोबोट्स, हथियारों व अन्य तकनीकों में इस्तेमाल की जाने AI तकनीक को लेकर बेहद सतर्क रहने के लिए कहा था। स्टीफन ने कहा था कि एक दौर ऐसा आएगा जब ज्यादातर जगहों पर मशीनें इंसानों की जगह ले लेंगी और वह अगर इतनी बुद्धिमान हो गईं कि सोचने या खुद निर्णय लेने लगीं तो कयामत आ जाएगी। उन्होंने कहा था कि मुझे डर है कि ऐसे में मशीनें इंसानों की दुश्मन बन सकती हैं।

2016 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेंटर के उद्घाटन अवसर पर भी हॉकिंग ने कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानवता का या तो सबसे अच्छा आविष्कार साबित होगा या सबसे बुरा।बता दें कि स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल के कई राज भी दुनिया के सामने लाए थे। उन्होंने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम: फ्रॉम द बिग बैंग टू ब्लैक होल्स (1988)’ में अंतरिक्ष के कई राज खोले थे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*