रक्षा सचिव में कोरोना के लक्षण दिखे, 35 और अफसर घर में ही हुए क्वारंटीन

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं। राष्ट्रपति भवन में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब रक्षा मंत्रालय से भी कोरोना के फ़ेलने की खबर आ रही है। पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से रक्षा सचिव में कोरोना के लक्षण दिखने की बात कही और उनके घर में ही क्वारंटीन किए जाने की खबर दी ।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार को रक्षा सचिव अजय कुमार में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाने को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान रायसीना हिल्स के साउथ ब्लॉक में मंत्रालय के मुख्यालय में कार्यरत कम से कम 35 अधिकारियों को घरों में ही क्वारंटीन कर दिया गया है।

हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि रक्षा सचिव में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है अथवा नहीं? वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया। जबकि, सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने यह बताया कि अजय कुमार संक्रमित पाए गएहैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*