दिल्ली: लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में दुकान में लगी भीषण आग, 16 दमकल गाड़ियां बुझाने पहुंची

नई दिल्ली। राजधानी के लाजपत नगर इलाके में आज सुबह कपड़ों की दुकान में आग लग गई। सुबह करीब 10 बजे के आसपास दुकान में आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। फौरन दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग बुझाने के लिए जल्द ही 16 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. खबर मिलने तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Image

जानकारी के मुताबिक, लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट के ब्लॉक-1 में मौजूद दुकान में आग लगी है। आग की लपटें इतनी विकराल हैं कि इस बुझाने में फायर ब्रिगेड के कर्मियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि आग कपड़े के एक शोरूम में लगी है।

Image

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। दमकल विभाग के कर्मचारी जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। आग लगने के बाद लाजपत नगर मार्केट के स्थानीय दुकानदारों ने पहले इसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते लपटों ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया।

Image

ये सभी दमकल आग बुझाने में जुटे हैं

इसी बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने पर विभाग के 16 दमकलों को मौके के लिए तुरंत रवाना किया गया। सेंट्रल मार्केट में ये सभी दमकल आग बुझाने में जुटे हैं।

बता दें कि बीते 17 मई को देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में दो मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर में रविवार देर रात आग लग गई थी। हालांकि, वहां रहने वाले एक परिवार के सभी पांच सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें देर रात एक बजकर 24 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। और दमकल विभाग की छह गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*