दिल्ली : चिली स्प्रे छिड़क ज्वैलर से हुई लूटपाट की कोशिश, घटना CCTV कैमरे में कैद

दिल्लीं दिल्ली पुलिस के लाख दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और लगता है कि उन्हें कानून का डर नहीं है। राजधानी के तिगड़ी इलाके में लूट की एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां एक लुटेरे ने आभूषण कारोबारी को लूटने की कोशिश की। हालांकि, आभूषण कारोबारी की दिलेरी की चलते बदमाश अपने इरादे में सफल नहीं हो पाया लेकिन इस घटना ने दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लूट की कोशिश की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में साफ नजर आता है कि लूटेरा वहां से भागने की कोशिश करता है लेकिन दुकानदार उसे पकड़ लेता है और इस दौरान दोनों में हाथापाई होती है। इस दौरान लुटेरा दुकानदार और उसके साथी पर चिली स्प्रे भी करता है लेकिन वह भागने में कामयाब नहीं हो पाता। इस बीच दुकानदार का साथी बाहर निकलने में सफल हो जाता है और लोगों को इस बारे में बताता है। इसके बाद लोग दुकान के बाहर जुट जाते हैं। वहीं, दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।टक्कर से टूटा कारोबारी का पैर, मामला दर्ज होने के बाद गाय की तलाश में पुलिसदिल्ली में लूट की घटनाएं आए दिन होती हैं और पुलिस दावा करती है कि वह बदमाशों पर नकेल कसे हुए है। कुछ दिनों पहले गाजियाबाद के मोहननगर चौराहे पर बदमाशों ने एक कपड़ा कारोबारी को लूट लिया। मेरठ का कपड़ा कारोबारी काम के सिलसिले में गाजियाबाद आया हुआ था जहां लुटेरों ने उसे लिफ्ट देकर अपना निशाना बना लिया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*