दिल्ली: एलजी आॅफिस में धरने पर केजरीवाल, भूख हड़ताल पर बैठे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तीन मंत्री अपनी मांगों को लेकर सोमवार से उपराज्यपाल ऑफिस में धरने पर बैठे हैं। मंगलवार से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनशन पर बैठे हैं इसके बाद अब दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “एलजी साहब के वेटिंग रूम में इंतजार करते हुए आज तीसरा दिन है। उन्‍हें वक्‍त नहीं मिला है कि आईएएस अफसरों की हड़ताल खत्‍म करने का आदेश दे सकें और राशन की फाइल पर मंजूरी दे सकें। तीन दिन से एलजी साहब का कुछ न करना और उनकी जिद का परिणाम है कि आईएएस हड़ताल एलजी के इशारे पर चल रही है। दिल्‍ली की जानता को उनका हक दिलाने और उनके रुके हुए काम कराने के लिए आज से मैं भी अनिश्‍चितकालीन धरने पर बैठ रहा हूं। सत्‍येंद्र जैन जी का अनशन कल से जारी है। हमारा आत्‍मबल और जनता का विश्‍वास ही हमारी ताकत है।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*