सीएम योगी को दिल्ली की ‘बिरयानी’ पड़ी महंगी, जानिए

नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव की बिरयानी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत ही महंगा पड़ गया, जिस कारण अब योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग को जवाब देना पड़ेगा। आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव के दौरान सीएम योगी ने बिरयानी का जिक्र करते हुए केजरीवाल औऱ कांग्रेस पर जमकर हमला किया था, जिसके बाद आप नेता संजय सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की, जिसके बाद चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जो 7 फरवरी शाम 5 बजे तक देना होगा।

Image result for yogi

चुनाव आयोग ने कहा कि, प्रथम दृष्टया इस तरह की टिप्पणी करके बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने 8 फरवरी के दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। आपको बता दें कि एक जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि आज आतंकवादियों को बिरयानी नहीं खिलाई जा रही है। बिरयानी खिलाने का शौक या तो कश्मीर के अंदर कांग्रेस को था या फिर बिरयानी खिलाने का शौक शाहीन बाग जैसी घटनाओं में केजरीवाल को है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पाकिस्तान का एक मंत्री केजरीवाल के समर्थन में अपील कर रहा है यानी उसे दिल्ली की जनता पर विश्वास नहीं है। वो अपने पाकिस्तान के आकाओं से कह कर अपने पक्ष में बयान दिलवा रहे हैं। इन चेहरों को पहचान लीजिए और ये देश की सुरक्षा के लिए घातक हैं।

Image result for yogi

मुख्यमंत्री योगी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताते हुए, चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोली से नहीं माने तो गोली से तो मान जाएंगे जैसे बयान दे रहे हैं। दरअसल हार की हताशा में बीजेपी दिल्ली का माहौल बिगाड़कर चुनाव टलवाना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से समय न मिलने पर आयोग के दफ्तर के बाहर धरना देने की चेतावनी दी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*