वृंदावन में कॉरिडोर बनाने की मांग तेज, सरकार ने डीएम से मांगा राजस्व रिकार्ड

  • बांके बिहारी मंदिर के बोर्ड पर सरकार की सूचना चस्पा

कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ और मंगला आरती के दौरान हुए हादसे के बाद काशी विश्वनाथ की तरह कॉरीडोर की जरूरत महसूस की जा रही है। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने डीएम से श्रीबांकेबिहारी मंदिर के स्वामित्व वाली जमीन से जुड़ा राजस्व रिकॉर्ड मांगा है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने शासन के इस आदेश पर मंदिर के राजस्व साक्ष्य जुटाने के लिए मंदिर प्रबंधक, पुलिस, तहसील सदर और नगर निगम को निर्देशित किया है। मंदिर के नोटिस बोर्ड पर यह सूचना चस्पा की गई है, जिसमें मंदिर के सेवाधिकारियों से पांच बिंदुओं पर सुझाव देने को कहा है। इसमें मंदिर के स्वामित्व के साथ दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ से निपटने के उपाय भी शामिल हैं। अवस्थी ने जिलाधिकारी से श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शनार्थियों की समस्याओं को लेकर विस्तृत आख्या मांगी है।

इसमें आजादी से पूर्व 31 मार्च 1939 में मुंसिफ मजिस्ट्रेट मथुरा का संदर्भ लेते हुए राजस्व अभिलेख, खतौनी और नगर निगम रिकॉर्ड में मंदिर की स्थिति, बिजली के कनेक्शन का विवरण भी देने को कहा है। लखनऊ से आए आदेश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त वृंदावन, तहसीलदार सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर और मंदिर प्रबंधक से उपरोक्त बिंदुओं पर 15 दिन रिपोर्ट देने को कहा है। मंदिर प्रबंधक ने सेवाधिकारियों के लिए इस आशय के नोटिस को मंदिर बोर्ड पर चस्पा कर दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*