घना कोहरा जान के लिए बना आफत, यमुना एक्सप्रेस वे और हाईवे पर कई गाड़ियां टकराई, हाइवे पर बिखरा दूध

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। घना कोहरा जान के लिए आफत बना हुआ है। पैदल चलने वाले हों या हाइवे पर वाहन चलाने वाले। कोहरे के कोहराम ने हर किसी की रफ्तार पर ब्रेक सा लगा दिया है। देर रात्रि से छाए कोहरे की सफेद चादर ने कान्हा की नगरी को किसी पहाड़ी इलाके जैसा बना दिया है। जिले में बर्फ गिरने से अजीबो गरीब नजारे देखने को मिल जाएंगे। यमुना एक्सप्रेस वे और एनएच-2 (हाइवे) पर कोहरे की धुंध में कई वाहनों के टकराने की खबर मिली हैं।

छाता कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के पास वाहनों के टकराने से पुलिस और आसपास के ग्रामीणों को दौड़ना पड़ गया था। दूध की आपूर्ति करने वाली गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने से पैकिटों का दूध स़ड़क पर बिखर गया। क्षतिग्रस्त के एक कार पर जमी बर्फ से घने कोहरे का अहसास हो रहा है। इसी तरह से यमुना एक्सप्रेस वे पर कई गाड़ियों के टकराने की सूचना है। गनीमत यह रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*