असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर: 41 लाख लोगों की किस्मत का होगा कल फैसला

नई दिल्ली। असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) तैयार होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शनिवार (को एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद असम में रह रहे 41 लाख लोगों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. एनआरसी को लेकर तनाव के माहौल को देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, केंद्र की मोदी सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है फाइनल लिस्ट में जिनका नाम नहीं होगा, उन्हें डिटेंशन सेंटर नहीं भेजा जाएगा. ऐसे में उन लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. एनआरसी में उन सभी भारतीय नागरिकों के नाम शामिल होंगे, जो 25 मार्च 1971 से पहले असम में रह रहे हैं.

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को असम की पुलिस ने प्रदेश में अफवाह और भ्रम की स्थिति पैदा करने वालों से निपटने के लिए कमर कस ली है. राज्य की पुलिस ने लोगों से भ्रम पैदा करने की कोशिश में जुटे तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों में नहीं आने अपील की है.

इसके अलावा प्रशासन ने राज्य के संवेदनशील हिस्सों में धारा 144 लगा दी है. चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं. लोगों से एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी होने के दौरान संयम बरतने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है.

31 जुलाई, 2018 को प्रकाशित हुआ था एनआरसी का ड्राफ्ट
इससे पहले अंतिम ड्राफ्ट 31 जुलाई, 2018 को पूरे राज्य में सभी NRC सेवा केंद्र (NSK) में प्रकाशित किया गया था. अंतिम ड्राफ्ट में NRC 3.29 करोड़ लोगो में से 40.37 लाख आवेदक शामिल नहीं थे, जिनमें से 36.2 लाख ने शामिल होने का दावा किया है. 26 जून को NRC प्राधिकरण ने अतिरिक्त ड्राफ्ट निष्कासन की सूची प्रकाशित की, जिसमें 1.02 लाख लोगों के नाम थे.

आप अपने NRC एप्लिकेशन का स्टेटस जानने के लिए यह प्रक्रिया अपना सकते हैं, अगर आप
अंतिम ड्राफ्ट सूची (30 जुलाई, 2018 को प्रकाशित) में शामिल नहीं होने पर दावा प्रस्तुत किया.

26 जून, 2019 को प्रकाशित अतिरिक्त ड्राफ्ट निष्कारसन सूची में शामिल नहीं किए गए थे.
आपके शामिल किए जाने के खिलाफ कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई थी.
5 जुलाई, 2019 से आयोजित सुनवाई के लिए बुलाया गया था.

यदि आप अंतिम NRC में शामिल हैं और आप अप्लिकेशन स्टेटस नहीं चेक कर पा रहे हैं, अगर आप
अंतिम ड्राफ्ट सूची में शामिल है.
अतिरिक्त ड्राफ्ट निष्कासन सूची में शामिल नहीं हैं.
5 जुलाई, 2019 से आयोजित सुनवाई के लिए नहीं बुलाया गया.

ऑफ़लाइन / दफ्तर (NSK) जाकर कर सकते हैं चेक
आप अपने संबंधित एनआरसी सेवा केंद्र (NSK) / उपायुक्त के सर्कल अधिकारी / अधिकारी के कार्यालय का दौरा कर सकते हैं और सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी कार्य दिवसों में पूरक निष्कर्ष सूची में अपना नाम देख सकते हैं.

ऑनलाइन
• www.nrcassam.nic.in, www.assam.mygov.in या www.assam.gov.in पर लॉग इन करें.
• अनुपूरक निष्कर्ष (Supplementary Inclusions )/ निष्कासन सूची (अंतिम NRC) के स्टेटस वाली टाटइल का लिंक खोजें.
आपका नाम अंतिम NRC का हिस्सा है या नहीं, यह चेक करने अपने ARNs टाइप करें.

बता दें कि 31 अगस्त, 2019 के बाद ऑनलाइन सुविधा दावेदारों / ऑब्जेक्ट्स / ड्राफ्ट में शामिल किसी भी सदस्य के लिए Draft NRC के स्टेटस में किसी भी बदलाव को दिखाएगी लेकिन उन्हें 5 जुलाई 2019 को या उसके बाद आयोजित किसी भी सुनवाई के लिए बुलाया गया हो.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*