लॉकडाउन के बावजूद 12 घंटे में कोरोना के 302 नए केस, देश में संक्रमित की संख्या…

नई दिल्ली। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के अनुसार देश में बीते 12 घंटे में कोरोना के 302 मामले मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 3374 हो गई है। इसमें 3030 एक्टिव केस हैं। 267 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 77 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस: न्यूयॉर्क में एक ही दिन में 630 लोगों की मौत, अगले 2 हफ्ते में लग सका है लाशों का ढेर

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के संबंध में गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस ने 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को हिरासत में लिया है. उन्हें एक अस्थायी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

यूपी के आगरा में कोरोना वायरस के तीन नए केस मिले हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 48 हो गई है. डीएम प्रभु एन सिंह ने ये जानकारी दी.

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है. रविवार सुबह यहां कोरोना के 8 नए केस मिले हैं.

निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. वहीं, ओडिशा के पुरी जिले के पिपिली ब्लॉक में दानागोहिर गांव में दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे शख्स के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुरी जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पुरी जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 7 और पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 14 हो गई है. वहीं, यूपी के गाजियाबाद में 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या अब 23 हो गई है.

गुजरात के सूरत में 61 साल के एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 76 हो गया है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*