निगम के अधिकारी और उद्यमियों के सामंजस्य से विकास संभव, प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र का बदहाल होना दु:खद: आयुक्त

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। नगर निगम आयुक्त अनुयय झा ने गुरुवार को प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र साइड ए की हालात देखी। उद्यमियों ने यहां के हालातों के बारे में बताया। बारिश होने के बाद सड़क पर होने वाले जलभराव से उत्पन्न समस्या से अवगत कराया। सड़क को दुरस्त कराने और जल भराव की समस्या को दूर कराने के लिए भरोसा दिलाया।

आयुक्त के साथ आईआईए के चेयरमैन आरपी सिंघल समेत अन्य पदाधिकारी भी थे। आयुक्त ने जर्जर रोड व नालों की समस्या से जूझ रहे औद्यौगिक क्षेत्र का जड़ से समाधान करने के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। मार्ग के अत्यंत क्षतिग्रस्त दो हिस्सों को जल्द दुरूस्त करने का आश्वासन दिया। नालों की पूर्ण रुप से सफाई के लिए नालों के पटाव को हटवाने के लिए निगम अधिकारी व आईआईए की संयुक्त बैठक शनिवार को जिला उद्योग केंद्र पर करने का निर्णय लिया गया।

नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र का बदहाल होना दु:खद है। निगम के अधिकारियों और उद्यमियों के बीच सामंजस्य बैठा कर ही क्षेत्र का विकास सम्भव हो सकेगा। इस मौके पर चेयरमैन आईआईए प्रतिनिधि आकाश सिंघल, वार्ड संख्या 66 की पार्षद श्वेता शर्मा, कुलदीप सिंह तथा अमित शर्मा आदि उपस्थित थे।

यूनिक समय की खबर का असर
यूनिक समय, मथुरा। यूनिक समय ने 22 मई के अंक में ‘कीचड़ के दल-दल में सड़क गुम’शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसमें यह उल्लेख था कि औद्योगिक साइड ए की हालत देखकर रह जाएंगे दंग। खबर प्रकाशन के बाद नगर निगम के आयुक्त अनुयय झा अपनी टीम के साथ औद्योगिक साइड ए में पहुंचे। सड़क की हालात देखकर वह भी हैरान रह गए। गौरतलब है कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी सिंह ने भी माना कि यूनिक समय की खबर दमदार रही। उन्होंने अपने पैड पर यह अंकित भी किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*