दिल्ली की गलियों में केजरीवाल पर फेंका गया गंदा पानी, जानिए इस फोटो की पूरी कहानी !

फेसबुक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में केजरीवाल कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला ने गंदा पानी फेंक दिया.

किसने किया शेयर ?
फेसबुक पर फोटो को हार्दिक गोयल नाम के यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट पर कैप्शन है, शुरुआत हो गई, ‘एक महिला ने वहीं गंदा पानी केजरीवाल के ऊपर फेंका जो नल से आ रहा है.’ इनके पोस्ट को 80 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.

लेकिन हमे ऐसी कोई खबर नहीं जहां अरविंद केजरीवाल पर गंदा पानी का उल्लेख किया गया हो. हां, पड़ताल में हमें आईचौक पर वायरल हो रही फोटो मिली. वायरल फोटो साल 2017 के अगस्त में हुए बवाना उपचुनाव के समय की है.

दरअसल उपचुनाव अगस्त महीने में हुआ था. दिल्ली में अगस्त माह में काफी गर्मी पड़ती है. उस समय चुनाव प्रचार के दौरान सीएम केजरीवाल पसीने से भीग गए होंगे.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी यही फोटो पोस्ट करते हुए बवाना की जनता का आभार प्रकट किया था. अगर तस्वीर मुख्यमंत्री केजरीवाल पर गंदा पानी फेंके जाने के बाद होती तो संजय लोगों को धन्यवाद नहीं देते.

मतलब ये कि केजरीवाल की इस फोटो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. तस्वीर बवाना उपचुनाव की है, तब सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार करने गए थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*