लॉज में हो रहा था गंदा काम, सागर पुलिस ने नौ लड़कों के साथ तीन लड़कियों को पकड़ा

सागर
एमपी के कई जिलों में जिस्मफरोशी (Prostitution Racket In Sagar) का धंधा खूब फल फूल रहा है। अवैध रूप से चल रहे इस धंधे पर बुधवार को सागर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में लंबे समय से चल रहे अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की है। एक लॉज में छापेमारी कर पुलिस ने करीब एक दर्जन लड़के और लड़कियों को पकड़ा है।

दरअसल, मामला मकरोनिया बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज का है। पुलिस ने लॉज में दोपहर में दबिश दी तो तीन लड़कियों के साथ 9 लड़कों को लॉज के कमरों से बाहर लाया गया। पुलिस को मुखबिर से सेक्ट रैकेट की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने टीम के साथ छापेमार कार्रवाई करते हुए लॉज के अलग-अलग कमरों से सभी को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया। बाहर निकलते वक्त घबराए और मुंह छिपाते हुए इन युवक-युवतियों को पुलिस महिला थाने लेकर पहुंची।

पहले भी कई बार इस लॉज को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं। एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि लॉज में गलत काम चलने की सूचना उन्हें किसी मुखबिर मिली थी। टिप मिलने पर एसपी ने टीम गठित की, जिसके बाद मौके पर छापेमार कार्रवाई की गई। उन्होंने होटल मालिक सहित संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की बात कही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*