डीएम का दावा.. कोविड केसों में आई कमी, कुलाधिपति नारायण दास, चेयरमैन रामकिशन के सहयोग से कोविड हास्पीटल तैयार

कार्यालय संवाददाता

यूनिक समय, मथुरा। डीएम नवनीत सिंह चहल ने दावा किया है कि पिछले दिनों के कोविड-19 के केसों में भारी मात्रा में कमी आई है। स्वास्थ्य, जिला प्रशासन समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से कोरोना को हराने में कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के 18128 में से 15046 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये हैं।उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 299 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं । वर्तमान में कुल 2863 सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने बताया कि 285 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं।

डीएम ने कोविड-19 समर्पित एल-2 चिकित्सालय वृन्दावन का निरीक्षण किया। जिसकी क्षमता 50 बेड़ ऑक्सीजन युक्त है। इसमें से 30 बेड तैयार हो गये हैं। शेष बेड़ों को शीघ्र ही संचालित कर लिया जायेगा। कोविड़-19 हॉस्पीटल एल-2 चिकित्सालय वृन्दावन में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इस कोविड-19 अस्पताल से वृन्दावन वासियों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

श्री चहल ने कहा कि जिला प्रशासन एवं समाजसेवी जीएलए यूनिवर्सिटी के कुलपति नारायण दास अग्रवाल तथा बसेरा ग्रुप के चैयरमेन राम किशोर अग्रवाल के सहयोग से इस कोविड-19 अस्पताल का कार्य हुआ है। डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस की सेकेण्ड बेव में मरीज को ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते जिला प्रशासन तथा समाजसेवियों के सहयोग से एक प्लांट लगाया जा रहा है, जो 50 बेड़ों पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई बरकरार बनाये रखेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 9 हॉस्पिटलों में लगभग 1500 बेड़ है। उन्होंने कहा कि बेड़ों की उपलब्धता की स्थिति की जानकारी हेतु मथुरा की बेवसाइट पर देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई परेशानी नही है। कोविड-19 की रोकथाम में मथुरा काफी आगे है। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर क्रान्तिशेखर सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ स्वाती जाड़िया समेत आदि अधिकारी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*