प्रोजेक्ट में देरी पर भड़के डीएम, पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले चलिए इनको, एफआईआर करवाइए

जल जीवन मिशन के तहत झांसी में चल रही परियोजना का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्र में चल रही परियोजना के तहत पानी की टंकी निर्माण में हो रही देरी को लेकर वह भड़क गए। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर को पुलिस की जीप में बैठकर जेल भेजने की बात कही।

डीएम ने कहा कि ‘यह मेरा तीसरा-चौथा विजिट है। काम स्लो चल रहा है। समझ में नहीं आता है क्या। यहां आसपास के गांव के लोगों को पानी नहीं मिल रहा। जन प्रतिनिधि बोल-बोलकर थक गए हैं। इसको ले चलिए यहीं से, जेल में डालते हैं।
एफआईआर दर्ज करवाइए। पैसा पूरा मिल रहा है कि नहीं। मजाक बनाकर रख दिया है प्यार की भाषा ही नहीं समझते हैं।’ डीएम के इस तरह से एक्शन में आने के बाद दी गई इस हिदायत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही हैं। कई बड़ी परियोजनाओं पर काम दिन-रात चल रहा है। इस बीच बुंदेलखंड में हर घर में नल से जल पहुंचाने को लेकर भी मुहिम लगातार जारी है। इसको लेकर काफी सख्ती भी सामने आ रही है। वहीं जब जिलाधिकारी ने इसी कड़ी में एक परियोजना का निरीक्षण किया तो उनकी नाराजगी सामने आई।

नगर गुरसराय में पेयजल समस्या को लेकर टंकियों का निर्माण चल रहा है। झांसी के जिलाधिकारी यहां पहले भी तीन बार निरीक्षण कर चुके हैं। हालांकि उन्हें लगातार इस परियोजना के निर्माण कार्य की गति के धीमा होने की शिकायत मिल रही है। इसी को लेकर वह एक बार फिर यहां पहुंचे तो उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने इस मामले में मुख्य ठेकेदार सहित प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ लापरवाही बरतने औऱ सरकार की मंशा के अनुसार काम न करने पर तत्काल एफआईआर के निर्देश दिए हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*