डीएम ने अधिकारियों के संग की बैठक, शिवरात्रि और रंगोत्सव को लेकर प्रशासन एलर्ट

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कलेक्टे्रट सभागार में महाशिवरात्रि एवं रंगोत्सव के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मन्दिरों के आस-पास क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था रखने पर जोर दिया। उन्होंने विद्युत अधिकारियों से कहा कि जनपद एवं तहसील स्तर पर सभी खम्बों का निरीक्षण कर लिया जाये। किसी भी गली या सड़क पर विद्युत के तार ढीले न दिखाई दें। भीड़ वाले क्षेत्रों में खम्बों को प्लास्टिक से कवर कर दिया जाये, जिससे करंट आने की सम्भावना न हो।

जलकर एवं नगर निगम तथा नगर पंचायतों को निर्देश दिये कि साफ-सफाई के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं शौचालयों की भी व्यवस्था की जाये। नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहार के समय कंही भी आवारा जानवर सड़कों पर दिखाई न दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय पशु पालकों से भी वार्ता कर ली जाये कि उनके जानवर खुले न रहें।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस अधीक्षक (यातायात) को निर्देश दिये कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस, लोक निर्माण, नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस तरह की योजना बनाई जाये कि किसी भी क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

उन्होंने कहा कि पार्किंग वाले स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये और वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करवाया जाये। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. नितिन गौड़, सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता, एडीएम (प्रशासन) सतीश कुमार त्रिपाठी, एडीएम (वित्त एवं राजस्व ) ब्रजेश कुमार, सिटी मजिस्टे्रट जवाहर लाल श्रीवास्तव, एसडीएम (गोवर्धन) राहुल यादव, एसएलओ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*