बेड और आक्सीजन के इंतजाम को लेकर डीएम का संकल्प पूरा

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जनपद के सरकारी व निजी अस्पतालों में अब किसी भी मरीज के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। कोरोना महामारी के समय में जितनी आक्सीजन की मांग थी, अब उससे भी ज्यादा उपलब्ध रहेगी। इन अस्पतालों में भी आक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। निकट भविष्य में मथुरा में 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस हर समय उपलब्ध रहेगी।

डीएम नवनीत सिंह ने कोरोना महामारी के दौरान यह बीड़ा उठाया था कि जिले में एक हजार बेड के कोविड अस्पताल किये जाएं। इसके अलावा महामारी में पीक समय में हुई आक्सीजन की मांग से डेढ़ गुना गैस बनाने के प्लांट चालू हों। उनके ये दोनों संकल्प के पूरे होने का समय आ गया है।

सरकारी व गैर सरकारी एक हजार बेड के अस्पतालों की व्यवस्था हो गयी है। पर्याप्त ऑक्सीजन गैस का भी इंतजाम हो गया है। भविष्य में यदि कोई महामारी फैलती है तो प्रशासन असहाय नहीं रहेगा। इस संबंध उद्योग केन्द्र के उपायुक्त ने जिलाधिकारी को सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि जनपद में नये 12 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं, जिनमें से 05 ऑक्सीजन प्लांट सरकारी अस्पतालों में तथा 07 ऑक्सीजन प्लांट प्राईवेट अस्पतालों में लगाये जा रहे हैं।केवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई को छोड़ शेष सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट 15 जुलाई 2021 तक संचातिल हो जायेंगे। जनपद में 50 बेड से ऊपर वाले सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का काम चल रहा है।

कोरोना लैब की क्षमता बढ़ी
यूनिक समय, मथुरा। वेटरिनरी विश्वविद्यालय में वर्ष 2020 में कोविड-19 की पहली लहर के दौरान स्थापित की गई बड़ी कोविड लैब की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। इस लैब को और आधुनिक बनाया जा रहा है। इसकी कार्य क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। इस संबंध में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि लैब अपग्रेडेशन की जा रही है। इसकी क्षमता पहले 350 को कोबिड जांच की थी, जो अब से अब 800 सैंपल प्रतिदिन जांच की हो जाएगी।

जिला अस्पताल के लिए एक करोड़ की विधायक निधि
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के विधायक व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपए प्रदान किया है।

प्राइवेट अस्पतालों से जुड़ी 23 शिकायतें मिलीं थी
यूनिक समय, मथुरा। प्राइवेट अस्पतालों की कोविड-19 से संबंधित प्राप्त शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की है। इस संबंध में डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 18 की जांच कर ली गयी है और शेष 05 शिकायतों की जांच शीघ्र कर कार्यवाही की जायेगी।ं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*