क्या आपके घर के कोनों में रहता है छिपकलियों का राज, अपनाएं ये टिप्स

गर्मी के दिनों में इंसेक्ट्स और जीव-जंतु अपने बिलों को छोड़कर बाहर आ जाते हैं और ठंडी जगह का रुख करने लगते हैं। खासतौर पर गर्मी के दिनों छिपकली कई घरों में पहुंच जाती है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। कुछ महिलाएं और बच्चे तो छिपकली से इतना डरते हैं कि पलंग के ऊपर तक चढ़ जाते हैं और फिर नीचे ही नहीं उतरते हैं। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि कैसे हम घरों से छिपकलियों को बाहर निकालें और आराम से अपना काम कर सकें? तो चलिए आज आपकी इस टेंशन को दूर करते हैं और आपको घर से छिपकली भगाने के कुछ अचूक उपाय बताते हैं…

अंडा : छिपकली भगाने के लिए आप अंडे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अंडे के खाली छिलके को ऐसी जगह पर रख दीजिए, जहां से छिपकली बार-बार आती होष अंडे के छिलकों की गंध सूंघकर छिपकली दूर भाग जाती है और वापस उस जगह नहीं आती है।

प्याज लहसुन : प्याज और लहसुन की गंध भी इतनी तेज होती है जिसे सूंघकर या इसे देखकर छिपकली उस स्थान पर नहीं आती है। ऐसे में जिस भी जगह पर आपको छिपकली बार-बार नजर आती है वहां पर एक कटा हुआ प्याज या लहसुन की कली को टांग दें। इसकी तेज गंध छिपकलियों को घर में आने से रोकती हैं।

काली मिर्च स्प्रे : काली मिर्च का पाउडर बनाकर इसे पानी में मिला लें और इस घोल को किसी स्प्रे बॉटल में डालकर उस जगह पर इसका छिड़काव करें, जहां पर छिपकली अमूमन आती है। ऐसा करने से छिपकली उस स्थान पर नहीं आती और वहां से दूरी बना लेती है।

मोर पंख : छिपकली भगाने के लिए मोर पंख एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। दरअसल, मोर छिपकलियों को खाते हैं यही कारण है कि मोर पंख की स्मेल या इसे देख कर छिपकली दूर भाग जाती है और उस जगह पर दोबारा कभी नहीं आती है। ऐसे में आप अपने घर की उन जगहों पर मोर पंख रख दें, जहां से छिपकली आती हो यह दिखने में आपके घर की शोभा भी बढ़ाएगा और इससे छिपकली भी कोसों दूर रहेंगी।

नेफथलीन बॉल्स : अपने घर के चारों ओर, हर दराज, अलमारी या कोने में कुछ नेफथलीन बॉल्स रखें। छिपकलियों को इन नेफथलीन बॉल्स की तीखी गंध चिड़चिड़ी लगती है और वे उस जगह से दूर रहती हैं।

कॉफी : छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए कॉफी और तंबाकू के मिश्रण से बने गोले बेहद कारगर होते हैं। आप इन बॉल्स को घर के हर कोने में रख सकते हैं। आप देखेंगे कि छिपकलियां इससे भाग जाती है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*