कोरोना जंग: हिंदूराव अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों ने की थी इस्तीफे की पेशकश, निगम आयुक्त बोली—स्वागत है!

नई दिल्ली। दिल्ली के मशहूर बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों ने इस्तीफे के पेशकश की. इन लोगों का आरोप है कि अस्पताल में PPE की घटिया क्वालिटी दी गई. यही नहीं स्टाफ की संख्या के हिसाब PPE की कम मात्रा में सप्लाई की गई है. जिस पर अब उत्तरी दिल्ली की नगर आयुक्त वर्षा जोशी ने डॉक्टरों और नर्सों द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताते हुए कहा है कि अगर अस्पताल का कोई भी कार्यकर्ता इस महामारी के दौरान काम करने का इच्छुक नहीं है तो वो आराम से अपना इस्तीफ़ा दे सकता है, उसका स्वागत है।

राजधानी के एक बड़े अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों और नर्सों के इस्तीफे को लेकर सनसनी फैल गई. हालांकि इन सभी डॉक्टरों और नर्सों के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया. अब इस मामले में उत्तरी दिल्ली की नगर आयुक्त ने कहा है कि केवल 2 कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टरों ने अस्पताल छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. उनके आवेदन पर कल ही कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उनका कॉन्ट्रैक्ट भी भविष्य में रिन्यूअल नहीं क्या जाएगा।

यह आदेश डीएचए के निर्देशों और अतिरिक्त आयुक्त और आयुक्त के जानकारी के बिना जारी किया गया था. इस अवज्ञा के लिए जल्द से जल्द अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हिंदुराव अभी भी कहता है कि वे केवल लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं और इसके लिए PPE की कोई कमी नहीं है.

क्या है मामला-
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बड़ी संख्या में इस बीमारी से पीड़ित लोगों का बाड़ा हिंदूराव हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. लेकिन यहां कार्यरत डॉक्टरों और नर्सों का कहना है कि बीमारी से बचाव के लिए उन्हें प्रशासन की तरफ से पर्याप्त संसाधन व सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं. अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में मास्क, सैनेटाइजर आदि की सप्लाई कम है. यहां तक कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (PPE) किट भी इन लोगों को नहीं मिल रहा था. पिछले दो दिनों से जो किट मिल रहा था, उसकी गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए गए थे.

आने-जाने की सुविधाएं भी नहीं
इसके अलावा कई डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को आने-जाने की सुविधाएं भी नहीं मिलतीं. अस्पताल में जो डॉक्टरों दूर से आते हैं, उनके आने-जाने की कोई सुविधा नहीं है. इन बातों को लेकर कई बार डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद सभी ने इस्तीफा देने की पेशकश की है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*