ट्रेफिक ब्लाक दर्जनों ट्रेने हुई प्रभावित,नहीं चलेगी गाजियाबाद एएमयू

मथुरा दिल्ली के मध्य चलने वाली सात ट्रेनों के मार्ग किये परिवर्तित
मथुरा दिल्ली के मध्य चलने वाली सात ट्रेनों के मार्ग किये परिवर्तितमथुरा। रेलवे के अधिकारियों ने मथुरा से बल्लभगढ़ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया। इस वजह से इस रूट पर चलने वाली सैकड़ों ट्रेनें प्रभावित होंगी. इस दौरान मथुरा रूट पर चलने वाली ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए जाएंगे तथा कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी. मथुरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेन बल्लभगढ़ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी। जिसमेें से आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त रहेंगी, वहीं कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित चलाया जाएगा।
मथुरा जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक जेपी मीणा ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक 30 अगस्त से 11 सितंबर के बीच लिया जाएगा। इस वजह से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। छह सितंबर से आठ सितंबर के बीच आगरा कैंट-नई दिल्ली-आगरा कैंट ट्रेन निरस्त रहेगी। गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू समेत कई लोकल ट्रेनें भी ब्लॉक के दौरान निरस्त रहेगी। इसमें ज्यादातर ट्रेन दो सितंबर से आठ सितंबर के बीच निरस्त की जाएंगी। साथ ही ब्लॉक के कारण सचखंड एक्सप्रेस, त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस, मडगांव राजधानी, बिलासपुर राजधानी, मुंबई सेंट्रल राजधानी, छत्तीसगढ़ एक्सपेस, स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस ट्रेनें रूट प​रिवर्तित करके चलाया जाएगा। जिन लोगों ने पहले से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा रखा था उनकी टिकट का पूरा भुगतान रेलवे विभाग द्वारा उनके खाते में किया जाएगा. उस पर कोई कटौती नहीं की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*