दुबई में भी दुत्कारे गए पाकिस्तानी, पुलिस अफसर ने कहा- सिर्फ भारतीयों को ही नौकरी दें

पाकिस्तान और उनके नागरिकों के लिए यह समय बेहद कठिन साबित हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बतौर राष्ट्र पाक की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है, और अब उनके नागरिकों के लिए भी लगातार अनचाही खबरें आ रही हैं.

पाकिस्तान के लिए खाड़ी देश हमेशा से सर्वसुलभ और उनका हितैषी माना जाता है, लेकिन अब यहां भी उनके लिए रास्ते बंद होते नजर आ रहे हैं. दुबई के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ट्वीट कर भारतीयों की तारीफ की है, जबकि उन्होंने पाकिस्तानियों को जमकर लताड़ा.

इस पुलिस अधिकारी ने पाकिस्तानी समुदाय को अशांति फैलाने के अलावा अपराध और स्मगलिंग करने वाला बताया जबकि भारतीयों को बेहद अनुशासित करार दिया. लेफ्टिनेंट जनरल और दुबई में सुरक्षा प्रमुख धाही खलफान ने यह ट्वीट ड्रग स्मगलिंग के मामले में पाकिस्तानियों के गैंग के पकड़े जाने के बाद किया.

दूसरी ओर, पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि खलफान अपने विवादित ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. शायद यही कारण है कि उनके पास 2.66 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.

खलिफान ने गिरफ्तार पाक नागरिकों की फोटो भी पोस्ट की और फिर कमेंट किया. उनके स्थानीय भाषा में लिखे कमेंट को यूएईवायरल डॉट कॉम ने अनुवाद किया जिसके अनुसार उन्होंने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तानी खाड़ी समाज के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं क्योंकि वे अपने साथ हमारे देश में ड्रग्स लेकर आ रहे हैं. हमें उन्हें अपने यहां प्रवेश नहीं करने देना चाहिए.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*