फेसबुक पर शॉर्ट वीडियो बनाकर कमाएं पैसे, कंपनी शुरू की ये सुविधा

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किेंग साइट फेसबुक की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर उम्र के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए ये दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और अगर फेसबुक के जरिए कमाई भी होने लगे तो बात ही क्या है। अगर आप फेसबुक के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फेसबुक अपने यूजर्स को पैसे कमाने का मौका दे रहा है।

फेसबुक इंक ने कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स को विज्ञापनों के जरिए शॉर्ट फॉर्म वीडियो से कमाई करने की अनुमति देगा। कंपनी ने इसकी घोषणा एक ब्लॉग के जरिए की है। कंपनी ने इस ब्लॉग में बताया गया है कि फेसबुक अब क्रिएटर्स को अधिक पैसा बनाने में उनकी मदद करेगा। जहां क्रिएटर्स शॉर्ट वीडियो बनाकर विज्ञापन के जरिए पैसे कमा सकेंगे। इसके लिए कंपनी योजना बना रही है। इसके अलावा फेसबुक ने यह भी बताया है कि किन-किन तरीकों से लोग फेसबुक पर कमाई कर सकते हैं।

कितने मिनट की वीडियो बनाने पर मिलेंगे पैसे
कंपनी अब सोशल नेटवर्क पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए विमुद्रीकरण विकल्प बढ़ा रही है। कंपनी के मुताबिक, फेसबुक पर यूजर्स एक मिनट तक के वीडियो बनाकर पैसा कमा पाएंगे। हालांकि, शर्त यह है कि इस एक मिनट के वीडियो में कम से कम 30 सेकंड का विज्ञापन चलना चाहिए। वहीं, तीन मिनट या उससे अधिक समय वाले वीडियो के लिए करीब 45 सेकंड का विज्ञापन दिखना चाहिए‌। इसका मतलब है कि आपके पसंदीदा क्रिएटर्स को उनके वीडियो से अधिक रकम मिलेगा। बता दें कि पहले केवल तीन मिनट या उससे अधिक समय के वीडियो पर लोग विज्ञापनों के साथ कमाई कर सकते थे, जिसमें कोई भी विज्ञापन एक मिनट से पहले नहीं दिखाया जाता था।

कितने होने चाहिएं
फेसबुक का कहना है कि यूजर्स या पेज को पिछले 60 दिनों के दौरान उनके वीडियो में कुल मिलाकर 6 लाख views की आवश्यकता होगी। लाइव वीडियो को नए विज्ञापन प्रणाली के लिए लोगों के वीडियोज को 60 हजार मिनट देखा जाना ज़रूरी होगा। कंपनी अपने पसंदीदा पेज को एक ‘स्टार’ के साथ टिप करने के लिए एक नई सुविधा पर भी काम कर रही है। बता दें कि कंपनी पहले से ही अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर वीडियो के बीच विज्ञापन दिखाती है। कंपनी अब उन विज्ञापनों को दिखाने के साथ ही एक नया प्रयोग कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*