यूपी के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दिखी दहशत

यूनिक समय, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर में दोपहर तकरीबन ढाई बजे यह झटके महसूस किए गए। इस बीच अचानक ही धरती डोलने लगी और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों में भूकंप को लेकर दहशत का माहौल देखा गया। लोगों ने बताया कि उन्होंने झटकों के बाद घर के अंदर झूमर और पंखे को हिलता हुआ देखा जिसके बाद वह बाहर की ओर भागे।

भूकंप की अनुमानित तीव्रता 5.4 बताई जा रही है। इसी के साथ भूकंप का केंद्र नेपाल से 12 किमी दूर कालिका में बताया जा रहा है। मंगलवार की दोपहर को आए इस भूकंप का असर नेपाल, चीन और भारत में रहा। फिलहाल भूकंप की वजह से अभी तक यूपी में किसी प्रकार की जनहानि की कोई भी सूचना नहीं मिली है। लेकिन तमाम जगहों पर लोगों ने इन झटकों को महसूस किया और वह अपने घर और ऑफिस से बाहर निकल आए।

दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर तमाम लोग जब अपने घरों और ऑफिस में काम में लगे हुए थे उसी बीच उन्हें भूकंप के यह झटके महसूस हुए। आनन-फानन में लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया। इस बीच कई जगहों पर गहमागहमी का माहौल भी देखा गया। राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था। भूकंप के झटकों के बाद लखनऊ समेत तमाम जगहों पर लोगों को अभी भी घर के बाहर देखा जा रहा है। वह सड़कों और पार्कों में बैठे हुए हैं। उनके मन में दहशत का माहौल है। हालांकि तीव्रता कम होने के चलते कुछ जगहों पर लोगों को झटकों का अहसास ही नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारतों में ऊपरी फ्लोर पर लोगों ने इन झटकों को महसूस किया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*