आठ दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव कल से

प्रथम दिन होगे दिव्यांग सहायता रजिस्ट्रेशन, नेत्र चिकित्सा शिविर व वृक्षा रोपण के कार्यक्रम
— 29 को पुष्पांजलि, 30 को निकलेगी शोभायात्रा
मथुरा । श्री अग्रवाल सभा एवं श्रीतिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति मथुरा के तत्वावधान में किया गया । प्रति वर्श की भाॅति इस वर्श भी 8 दिवसीय श्री महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव की तैयारियाॅ पूर्ण हो गई हैं। यह महोत्सव 26 सितम्बर से प्रारंभ होकर 3 सितम्बर तक चलेगा।
बुधवार को हीरा किस्टल होटल, डेम्पियर नगर में पत्रकारों से वार्ता में श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीर मित्तल और प्रधानमंत्री चौ. सुरेश चन्द आरके ने बताया कि मेले को आकर्षक व भव्य दिव्य रूप दिया जा रहा हैं । महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के अन्तर्गत 26 सितम्बर को प्रातः 9 बजे निःशुल्क दिव्यांग रजिस्ट्रेशन व परीक्षण अग्रवाटिका महाराजा अग्रसेन मार्ग पर होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक दाऊदयाल एडवोकेट व श्रीमती शान्ति देवी अग्रवाल शिक्षा समिति की पुण्य स्मृति में लगया जा रहा है। स्व. मेध अग्रवाल की स्मृति में प्रातः 10 बजे नेत्र चिकित्सा शिविर तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला पर होगा। जिसके अयोजक महेश अग्रवाल व श्रीमती मंजू अग्रवाल होगें । सायं 4 बजे वृक्षारोपण यमुना मिशन, आकाशवाणी के पीछे होगा । जिसका संयोजन अतुल शोरा वाले करेगें ।
उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर नयति मेडीसिटी फिजीशियन, हृदय रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, ब्लड प्रेशर व ईसीसी की जाँच निःशुल्क की जायेगी। रोटरी क्लब आॅफ मथुरा वेस्ट ब्लड बैंक द्वारा जिसमें रजिस्ट्रेशन प्रातः 9 बजे से होंगे। रक्तदान शिविर प्रात 10 बजे अग्रवाटिका महाराजा अग्रसेन मार्ग पर आयोजित होगा। इसके मुख्य अतिथि श्रीमती नीरा राड़िया नयित हाॅस्पीटल के द्वारा किया जायेगा । इसके आयोजक कुंजीलाल रामबाबूलाल मित्तल बूरेवाला ट्रस्ट होगें एवं संयोजक शिवशंकर अग्रवाल होगें । रक्तदान शिविर के निदेशक जुगलकिशोर अग्रवाल बैंक वाले होगें व उसी दिन सायं 4 बजे निःशुल्क दिव्यांग उपरकण वितरण अग्रवाटिका महाराजा अग्रसेन मार्ग पर होगा ।
28 सितम्बर को प्रातः 9 बजे नर सेवा नारायण सेवा के तहत फल वितरण सेवा ब्रज चिकित्सा संस्थान पर होगी । प्रातः 11 बजे नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन कल्याण करोति सरस्वती कुण्ड पर होगा ।
श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति द्वारा फोर्टिस एस्काॅर्ट हाॅस्पीटल, दिल्ली के विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा स्व. श्री दाऊदयाल एडवोकेट एवं स्व. श्रीमती शान्ती देवी की पुण्य स्मृति में निःशुल्क हृदय एवं हड्डी जाँच शिविर, ब्लड प्रेशर, रैण्डम ब्लड शुगर, ईसीजी की जाॅचें होंगी। जिसके निदेशक डाॅ. सुधीर गर्ग, डाॅ. अक्षय सक्सैना, डाॅ. कुमार रवीश (दिल्ली) के द्वारा की जायेगी । यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा ।
29 सितम्बर को प्रातः 7 बजे पुष्पांजलि समारोह महाराजा अग्रसेन अतिथि भवन, कुशक गली पर होगा उसके उपरान्त प्रातः 8 बजे अग्रवाटिका महाराजा अग्रसेन मार्ग पर होगा । प्रातः 9 बजे से अग्रकुल प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन का भावपूर्ण माल्यार्पण व स्वागत कलश यात्रा का आरम्भ होगा जो कसेरठ बाजार से चोक बाजार, गुड़हाई बाजार, लाल दरवाजा, होती हुई अग्रसेन चैक मसानी पर सम्पन्न होगी । तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष महेश चन्द बंसल, मंत्री हेमन्त अग्रवाल ने बताया प्रातः 11 बजे श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला पर ध्वजारोहण, हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहभोज के साथ होगा । सायं 5 बजे कुुष्ठ रोग से पीड़ित माँ-बाप के असहाय बच्चों की सहायतार्थ सृजन संस्था हेतु सहयोग डेम्पियर नगर पर होगा ।
30 सितम्बर को महाराजा श्री अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा सायं 4 बजे चम्पा अग्रवाल इण्टर काॅलेज से प्रारम्भ होगी। जो भरतपुर गेट, घीया मण्डी, चोक बाजार, कसेरठ बाजार, स्वामी घाट, विश्राम बाजार, छत्ता बाजार, होली गेट पर शोभायात्रा का स्वागत तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति द्वारा किया जायेगा । कोतवाली रोड होती हुई पुनः चम्पा अग्रवाल इण्टर कालेज पर रात्रि भोज के साथ सम्पन्न होगी। एक अक्टूबर को अग्रसेन मेले का प्रारम्भ बीएसए काॅलेज में प्रतियोगितायें अपरान्ह 12 बजे, सांय 8 बजे से रंगमंचीय कार्यक्रम गणेश वन्दना (गणपति वन्दन), अनुच्छेद 370 इन कश्मीर, पारो चन्द्र देवदास, मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान व पुरस्कार वितरण एवं लकी ड्राॅ का कार्यक्रम होगे ।
02 अक्टूबर को रंगमंचीय कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से माधवी महिला दिवस के रूप में मनाया जायेगा, जिसमें की महालक्ष्मी वन्दना, एक शाम 2 अक्टूवर के नाम, कृष्ण प्रिया मीरा शेडो नृत्य, परम्परा नृत्यभाव डांडिया, वरिष्ठ मातृ सम्मान, जिसके प्रायोजक श्रीमती विमला श्रीनिवास अग्रवाल भारतीय औषाधालय होगें । एक सम्मान शक्ति के नाम श्रीमती सरला देवी गर्ग, रमेश चन्द आढ़तिया की प्रेरणा से होगा । पुरस्कार वितरण एवं लकी ड्राॅ प्रायोजक बृजवासी सेवा समिति होगी ।
महोत्सव के समापन पर 03 अक्टूबर को रंगमंचीय कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से, भावपूर्ण समापन समारोह, श्री अग्रसेन वन्दना, अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होगा। इसमें डाँ. हरओिम पावर मेरठ, प्रताप फौजदार नई दिल्ली, श्रीमती अंजुम रहवर भोपाल, अनिल अग्रवंशी नई दिल्ली, अशोक सुन्दरानी सतना, मनवीर मधुर मथुरा, श्रीमती ममता शर्मा आगरा, डाॅ. श्रीमती रूचि चतुर्वेदी आगरा, श्रीमती पूनम वर्मा मथुरा, वरिष्ठजन सम्मान, प्रतिभाजन सम्मान होगा ।
मुख्य मीडिया प्रभारी नरेन्द्र अग्रवाल दरवै वाले, सहमीडिया प्रभारी कन्हैया लाल अग्रवाल (टाइप वाले)ने नगर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा का स्वागत करने की अपील आम जनमानस के साथ सभी मण्डलों से की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*