शर्मसार घटना: ‌भाजपा ने गुरुद्वारे पर हमले के बाद पूछा— क्या कांग्रेसियों को और सबूत चाहिए?

नई दिल्ली : पड़ोसी देश पाकिस्तान में शुकवार को सैकड़ो लोगों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला करते हुए पथराव किया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से सिख समुदाय की रक्षा की मांग की है। देश में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच पाक में सिख समुदाय पर हुए इस हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विरोधी दल कांग्रेस से पूछा कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए इतना सबूत काफी हैं या उन्हें और सबूत चाहिए? भाजपा ने कहा कि पाकिस्तान के गुरूद्वारे में हुआ हमला पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के साथ हो रही प्रताड़ना का प्रमाण है। वहीं कांग्रेस ने ननकाना साहिब पर भीड़ द्वारा कथित पथराव एवं नारेबाजी की घटना के लिए पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदार बताया है। कांग्रेस ने शनिवार को इमरान खान से ननकाना साहिब गुरुद्वारे की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

क्या कांग्रेसियों को और सबूत चाहिए?

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर वीडियो साझा की है। उन्होंने वीडियो में लिखा कि हमलावरों ने कहा है कि ननकाना साहिब में एक भी सिख को रहने नहीं देंगे और यह धमकी इस्लाम के नाम पे दी जा रही थी। पाकिस्तान में हमारे सिख भाइयों और बहनों के धार्मिक उत्पीड़न का कांग्रेसियों को और सबूत चाहिए? पात्रा ने राहुल और प्रियंका पर धाबा बोलते हुए कहा कि आप लोगों के लिए ये प्रमाण काफी हैं या और चाहिए? वहीं, दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि पाक में सिखों पर हुए हमले का विरोध करने के बजाए उन्हें वापस लेने का विरोध हो रहा है। अब कहां गए राहुल के पाक ब्रांड अम्बेसडर नवजोत सिंह सिद्धू? कहां है टुकड़े-टुकड़े गैंग और विपक्ष? सब ने चुप्पी क्यों साधी हुई हैं? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इनका दर्द नहीं सुनना चाहिए और इन्हें नागरिकता नहीं प्रदान करना चाहिए?

धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली घटना ‌सिद्धू

कांग्रेस ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब पर भीड़ द्वारा कथित पथराव एवं नारेबाजी की घटना के लिए वहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को कहा कि इमरान खान की सरकार को इस पवित्र स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुआ हमला मानवता के आदर्शों एवं धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली घटना है। इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान की सरकार जिम्मेदार है। इस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। पाकिस्तान की सरकार ननकाना साहिब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

पाकिस्तान ने किया खबरों को खारिज

पाकिस्तान ने शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की खबर को खारिज करते हुए कहा कि खास समूह के लोगों ने धार्मिक स्‍थल को अपवित्र किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने मध्यरात्रि में एक बयान में कहा कि पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि वहां दो मुस्लिम समूहों के बीच किसी छोटी घटना को लेकर झड़प हुई थी। तत्काल हस्तक्षेप करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुद्वारा बिल्कुल सुरक्षित है और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और खास तौर पर अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।दरअसल, पाकिस्तान में सिख किशोरी से शादी करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति के परिवार की अगुवाई में कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को यहां गुरद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब के बाहर प्रदर्शन किया। हमलावरों ने कहा,  निकाह के बाद सिख समुदाय ने जगजीत कौर को वापस भेजने के लिए दवाब डाला लेकिन ऐसा हाेना अब ऐसा संभव नहीं है क्योंकि जगजीत अब इस्लाम को अपना चुकी है। इतना ही नहीं अल्पसंख्यक सिखों पर हमले के दौरान कई श्रद्धालु फंस गए थे और हमलावरों ने ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी देते हुए कहा कि अब इसका नाम गुलाम-ए-मुस्तफा रखा जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*