पाकिस्तान के सिंध और कराची में इमरजेंसी जैसे हालात

नई दिल्ली। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। आलम ये है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत और कराची में इमरजेंसी जैसे हालात का हवाला देते हुए सभी सरकारी अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही पानी सप्लाई, दमकल और मेडिकल सेवाओं को इमरजेंसी मोड में रहने को कहा गया है। सिंध प्रांत की सरकार के फरमान में सभी अफसरों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है।
सिंध में जारी फरमान में ये भी लिखा है कि इमरजेंसी जैसे हालात में नगर निगम पानी की सप्लाई सुनिश्चित करे। सभी काउंसिल को दमकल गाड़ियां और दूसरी इमरजेंसी सर्विसेस के साथ तैयार रहने को कहा गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान ने भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाले समझौता एक्सप्रेस को भी रोक दिया है। हालांकि भारत की तरफ से ट्रेन को चलने दिया जा रहा है। वहीं पाकिस्तान के कराची में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की खबर ट्विटर पर वायरल हो रही है।
पाकिस्तान का दावा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव को देखते हुए कराची में प्रशासन ने आपातकाल लागू कर दिया है। बेहतर समन्वय के लिए सिंध में नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए। भारत के गुजरात के राजकोट हवाई क्षेत्र में बहुत सारी सैन्य परिवहन गतिविधियां हो रही हैं। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने अगले आदेश तक पाकिस्तान में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए उड़ान संचालन को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*