भीषण गर्मी: अब इससे ज्यादा ड्यूटी नहीं कर सकता, यह कह कर ड्राइवर बीच रास्ते में ट्रेन से उतर गया

नई दिल्ली। उत्तर भारत में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। क्या इंसान और क्या पशु-पक्षी। सभी गर्मी से त्रस्त हैं। मगर काम सभी अपना-अपना कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग ड्यूटी के दौरान गर्मी से परेशान भी हो रहे। ट्रेनों के ड्राइवर खासकर मालगाड़ी ट्रेनों के ड्राइवर ओवर टाइम ड्यूटी से परेशान हैं। ड्राइवरों की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस भीषण गर्मी में भी उनसे करीब 12 घंटे तक ओवर आइम ड्यूटी कराई जा रही है।

ऐसा ही एक मामला रेलवे के लोको पायलट का आया है। गर्मी में ड्यूटी से वह इतना तंग आ गया कि ट्रेन को बीच रास्ते ही छोड़कर चला गया। दरअसल, यह ट्रेन एक मालगाड़ी थी। लोको पायलट ओवर टाइम ड्यूटी से तंग आ गया था। गर्मी से भी वह परेशान हो गया था। ऐसे में मालगाड़ी जब बरेली में मेन लाइन पर थी, तभी वह ट्रेन छोड़कर चला गया। यह ट्रेन बरेली जंक्शन के दो नंबर मेन लाइन पर सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर पहुंची थी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी ट्रेन का ड्राइवर गर्मी में ओवर टाइम ड्यूटी से परेशान था और इसी लिए बीच रास्ते में ही मेन लाइन पर ट्रेन छोड़कर चला गया। ड्राइवर का कहना था कि वह साढ़े दस घंटे की ड्यूटी कर चुका है। अब इससे ज्यादा नहीं कर सकता। उसने ट्रेन को आगे ले जाने से मना कर दिया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन को बरेली से लखनऊ की तरफ ले जाना था। मगर ट्रेन के बरेली जंक्शन पहुंचते ही ड्राइवर ने इंजन में लॉक लगा दिया और मेन लाइन पर ट्रेन छोड़कर चला गया।

इसके बाद, उसे मनाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने आगे जाने से साफ इंकार कर दिया था। जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था की , जिसमें कई घंट लगे। इसके बाद ट्रेन आगे के स्टेशन की ओर रवाना हो सकी। तब तक कई ट्रेनें प्रभावित हो चुकी थीं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*