फेसबुक ने किया अपना ये फीचर बंद

फेसबुक ने मोबाइल नंबर से प्रोफाइल सर्च करने का फीचर हटा दिया है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी था जो अपने दोस्त का पूरा नाम नहीं जानते थे या फिर जिन्हें नाम की स्पेलिंग लिखने में परेशानी होती थी। इस फीचर को बंद करने की जानकारी फेसबुक के चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) माइक शेरोपफेर ने ब्लॉक पर पोस्ट करके दी।

माइक शेरोपफेर ने कहा कि हम किसी भी एप को यूजर की निजी जानकारी एक्‍सेस करने की इजाजत नहीं देंगे। इनमें उसकी धार्मिक मान्‍यताएं, राजनीकि दृष्टिकोण, रिलेशनशिप स्‍टेटस, दोस्‍तों की सूची, शिक्षा और काम करने का इतिहास संबंधी गतिविधियां शामिल हैं। सीटीओ ने लिखा है कि अगले सप्‍ताह से हम ऐसी व्‍यवस्‍था कर रहे हैं कि कोई भी डेवलपर फेसबुक यूजर से उनके निजी डाटा शेयर करने के लिए रिक्‍वेस्‍ट नहीं कर सकेंगे। यदि ऐसा होता दिखेगा तो वे 3 महीने तक एप का इस्‍तेमाल नहीं कर सकेंगे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*