रिश्वत लेने वाला फर्जी दारोगा दबोचा, पुलिस व साइबर सेल टीम को मिली सफलता

नगर संवाददाता
मथुरा। थाना सदर बाजार पुलिस एवं साइबर सेल टीम ने फर्जी दारोगा को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की है। फर्जी दारोगा ने पत्नी-पति के बीच चल रहे विवाद के मामले में मथुरा के एक युवक से कई लाख रुपये एेंठ लिए थे। हकीकत सामने आने पर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह कोई दारोगा नहीं बल्कि एक मुस्लिम युवक था। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों को बताया कि सिविल लाइन  निवासी हेमंत कुमार ने 09 सितंबर को थाना सदर बाजार में सूचना दी।

उनके भाई राहुल की शादी गाजियाबाद में  श्वेता के साथ हुई है । करीब एक महीने से दोनों के बीच में विवाद चल रहा है । श्वेता वर्तमान समय में अपने मायके गाजियाबाद में ही है ।   18 अगस्त को एक व्यक्ति ने उसके भाई को फोन करके बताया कि वह उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद से बोल रहा है।  आपकी पत्नी ने आप सभी लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में आरोप लगाकर प्रार्थनापत्र दिया है। हेमंत कुमार ने  उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार से बात की। समझौता कराने के एवज में उसके द्वारा चार लाख रुपए की मांग की गयी । मजबूरी में योगेन्द्र कुमार  द्वारा दिये गये खाते में उसी दिन एक लाख रूपया भेज दिया। शेष रुपए के लिये 27 अगस्त को सेन्ट्रो कार से  उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार ड्रेस में सिविल लाइन पेट्रोल पम्प मथुरा पर आकर उससे मिले। तमाम चिकनी चुपड़ी बाते कहकर उससे एक लाख रूपया लिये ।

फिर इस तरह से व्हाट्सएप काल के माध्यम से बात करके कुल मुझसे 650000/- रूपया  योगेन्द्र कुमार द्वारा ले लिया गया है । राहुल के मुताबिक उप निरीक्षक द्वारा अपना मोबाइल बंद कर लिया गया। राहुल ने  जानकारी की तो पता चला कि वह पुलिस में सब-इन्सपेक्टर नहीं है , बल्कि उसका नाम जावेद अली है । इस सूचना पर थाना सदर बाजार में मुकदमा पंजीकृत किया । एसएसपी ने बताया कि घटना को गम्भीरता से लिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल एवं थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर  दिशा निर्देश दिये गये । टीम ने रात्रि को एनसीसी तिराहे से अभियुक्त जावेद अली पुत्र छोटे हुसैन निवासी रजा मस्जिद के पास मुस्तफाबाद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी पहने हुए गिरफ्तार कर लिया । उसके कब्जे से एक लाख सैतीस हजार पांच सौ रुपए बरामद किए। बैंक खाते में ट्रांसफ र किए गए एक लाख रुपये को होल्ड करा दिया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी, साइबल सेल  प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना एवं उप निरीक्षक अरविन्द कुमार आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*