आर्मी में फर्जी नियुक्ति देने वाले गिरोह का भंडाफोड़

संवाददाता
यूनिक समय, फरह (मथुरा)। पुलिस ने फौज का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धन अर्जित करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
गौरतलब है कि तीन जून ग्राम बरौदा मसरकरपुर निवासी बृजमोहन ने थाने में आकर सूचना दी थी कि उसके पुत्र दीनदयाल को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके 1,10,000 रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया है। 4,00,000 रुपये की अतिरिक्त मांग करने व रुपये ना देने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी । पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है। एसएसपी ने इस मामले में टीम गठित कर दी।

प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने संयुक्त पुलिस टीमों ने आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धन अर्जित करने वाले गैंग के तीन सदस्य सोनू पुत्र नन्दराम निवासी बेरी थाना फरह, सुभाष चन्द पुत्र महेन्द्र सिह निवासी इन्द्रपुरी कालोनी (वाकलपुर) थाना हाइवे तथा शरद उर्फ देववृत पुत्र सन्त सिह निवासी राजगार्डन कालोनी थाना हाइवे को दबोच लिया।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है ,जो गैंग बनाकर युवकों को अपने चंगुल में फंसा कर सरकारी नौकरी का झांसा देकर धोखाधडी,ठगी कर, आर्मी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर जनता को ठगने का अपराध करते हंंैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, सर्विलांस सैल प्रभारी जसवीर सिंह, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह तथा टोल प्लाजा पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*