‘हर-हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज नई मुसीबत में

हर-हर शंभू की सिंगर फरमानी नाज इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। हर तरफ उनके ही चर्चे हो रहे है। बता दें कि फरमानी ने हर-हर शंभू भजन को अपना ऑरिजनल गाना बताया है, जिसे लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फरमानी के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की तैयारी हो रही है। दरअसल, हर-हर शंभू गाने के असली राइटर जीतू शर्मा (Jeetu Sharma) ने फरमानी के खिलाफ कॉपीराइट को लेकर लीगल एक्शन लेने की बात कही है। जीतू का कहना है कि अगर फरमानी उनसे माफी नहीं मांगती है तो वो उनके खिलाफ लीगली एक्शन लेना का फैसला ले सकते है। उन्होंने फरमानी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- फरमानी गाने को अपना बता रही है जबकि यह सच नहीं है।

हर-हर शंभू के असली राइटर जीतू शर्मा का कहना है कि उन्हें फरनामी नाज के गाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन परेशानी इस बात से है कि वे इस गाने को अपना बताकर गा रही है, जो सही नहीं है। अगर वह मुझे क्रेडिट देती है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है। उन्होंने नाराजगी जाहित करते हुए कहा कि फरमानी ने कॉपीराइट नियमों को तोड़ा है। अगर वे मुझसे माफी नहीं मांगती है तो फिर मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा। जीतू ने अपने गाने को लेकर कहा कि अब तक हर हर शंभू के 301 वर्जन आ चुके है। गाने पर बात करते हुए उन्होंने कहा- इस गाने को लिखने में मैंने काफी मेहनत की है। इसकी रिकॉर्डिंग करने के लिए मेरे पास पैसे तक नहीं थे। फिर जैसे-तैसे रुपयों की जुगाड़ कर मैंने यह गाना रिकॉर्ड किया। इसे तैयार करने में कितनी मेहनत लगी यह सिर्फ मैं ही जानता हूं, लेकिन जब कोई इसे अपना बताकर गाता है तो बुरा लगता है।

खबरों की मानें तो 2019 में आशु बच्चन नामे के यूट्यूबर ने फरमानी नाज का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें में मिलो न तुम तो हम घबराए.. गाना गाती नजर आई थी। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि वे रातोंरात स्टार बन गई। बता दें कि इस गाने को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। बता दें कि हाल ही में हर हर शंभू गाना गाकर वे कट्टरपंथियों से निशाने पर आ गई थी और उन्हें सिर तन से जुदा करने तक की धमकी दी गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सरकार से खुद को सुरक्षा देने की डिमांड भी की थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*