प्रोफेसर के घर चोरी करने वाले फैरी लगाने वाले निकले, पुलिस ने माल समेत चार चोर पकड़े

नगर संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। यदि आपकी कालोनी या आसपास के इलाकों में फेरी लगाने वाले आ रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। हो सकता है कि वह सामान बेचने के चक्कर में आपके घर की रैकी कर रहे हों, और मौका लगते ही आपके घर को निशाना बन सकते हैं। यकीन नहीं हो रहा है तो घीया मंडी इलाके में प्रोफेसर के यहां हुई चोरी में शामिल पकड़े गए चोरों से अंदाज लगा सकते हैं कि वह फैरी लगाने वाले निकले है।

गौरतलब है कि छह जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के घीया मण्डी इलाका स्थित रिटायर्ड प्रोफेसर योगेश कुमार गुप्ता के घर में चोरी हुई थी। एसएसपी ने इस घटना का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा की अगुवाई में टीम लगाई । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर के.आर कालेज मोड, अहेरियान गली, दरेसी रोड के पास से घटना में शामिल चारों चोरों को दबोच लिया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चुराया गया सामान भी बरामद किया।

पकड़े गये चोरों ने अपने नाम फहीम पुत्र स्व. सलीम, शौकीन उर्फ बृजवासी पुत्र सलीम उर्फ बदरूआ निवासी कसाई पाड़ा भार्गव गली भरतपुर गेट व सिराजुद्दीन पुत्र जसरुद्दीन निवासी अहेरियान गली डीग गेट, नियाज आलम पुत्र जहीरआलम निवासी कल्लू मल्लू कारखाने के बराबर वाली गली दरेसी रोड बताये। ं चोरों ने बताया कि वह फैरी लगाकर लगातार बन्द पडे़ मकानों की रैकी करते है। लगातार एक दो- दिन रैकी करने के बाद मौका देखकर रात व दिन में भी छत के रास्ते से ताले व कुन्दे तोड़कर घर में प्रवेश कर सामान पार कर देते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में भरतपुर पुलिस चौकी प्रभारी सोनू कुमार एवं उप निरीक्षक आशीष कुमार आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*