जिंदगी की सांसों से लड़ते हुए दम तोड़ने वालों का दर्द समझा, आक्सीजन प्लांट के लिए तीन विधायकों ने दिए तीन करोड़ रुपये

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना काल में जिंदगी की सांसों से लड़ते हुए दम तोड़ रहे लोगों के आंकड़े को लेकर जिले के तीन विधायकों ने विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपये देने की सहमति का पत्र मुख्य विकास अधिकारी को लिखा है। तीन करोड़ रुपये से मथुरा जिले में आक्सीजन प्लांट लग सकते हैं। इन प्लांटों से भविष्य में लोग आक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ नहीं सकेंगे।

गौरतलब है कि अप्रेल और मई माह में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए कई लोग आक्सीजन की किल्लत के कारण दम तोड़ गए। लोगों के दम तोड़ने के बाद जिले में आक्सीजन की कमी का अहसास जनप्रतिनिधियों को हुआ। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, बलदेव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश एवं प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने एक-एक करोड़ रुपये आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए विधायक निधि से दिए हैं। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है।

विधायकों की तरह यदि जिले के और दानवीर इसी तरह से आगे आएंगे तो मथुरा के लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। अब सभी की निगाहें मुख्य विकास अधिकारी की ओर है कि विधायक निधि से आक्सीजन प्लांट के लिए कब फाइल तैयार कराकर काम शुरु कराते हैं। इस समय में जिले के लोगों को सांसों के लिए आक्सीजन की बहुत बड़ी जरुरत है।

पिछले दिनों यहां के लोगों को आक्सीजन की कमी का अहसास इतना अधिक हो गया था कि उनके परिजन आक्सीजन की कमी से परिवार से हमेशा के लिए जुदा हो गए थे। यदि उनको समय से आक्सीजन मिल जाती तो शायद वह कोरोना से जंग नहीं हारते।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*