फिल्ममेकर बोनी कपूर साइबर फ्रॉड के शिकार हुए, ढाई महीने बाद पता चला किसी ने उड़ा लिए लाखों रूपए

फिल्ममेकर बोनी कपूर के क्रेडिट कार्ड से करीब 4 लाख रुपए के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। बोनी ने बीते बुधवार मुंबई के अम्बोली पुलिस स्टेशन में सूचना प्रयोगिकी की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई है, जिसके अनुसार 9 फ़रवरी को हुए 5 अलग-अलग फर्जी ट्रांजेक्शन से उनके क्रेडिट कार्ड से 3.82 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जब बोनी कपूर को पता चला कि उनके बैंक खाते से पैसे निकाले गए हैं तो उन्होंने बैंक से इस बारे में पूछताछ की। बाद में उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि न तो किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी और न ही उन्हें इसके बारे में कोई फोन कॉल आया।

पुलिस ने संदेह जताया है कि जब बोनी कपूर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे, तब किसी ने उनका डाटा चुरा लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बोनी के खाते से जो पैसे निकाले गए हैं, वे गुरुग्राम की एक कंपनी के खाते में गए हैं। पुलिस छानबीन कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर प्रोड्यूसर के खाते से यह फर्जीवाड़ा कैसे हुआ।

वर्क फ्रंट की बात करें तो बतौर प्रोड्यूसर बोनी की पिछली फिल्म ‘जीत की जिद’ थी, जो 2021 में OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमित साध, अमृता पुरी, सुशांत सिंह और अली गोनी की अहम भूमिका थी। बोनी के आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘मिली’ है, जिसमें जान्हवी कपूर, सनी कौशल और मनोज पाहवा महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इसके अलावा वे तमिल फिल्म ‘वीरता विशेषम’ बना रहे हैं, जिसमें राज बालाजी, सत्यराज, उर्वशी, अपर्णा बालामुरली जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे। हिंदी में उनकी फिल्म ‘मैदान’ 3 जून को रिलीज होगी। अजय देवगन प्रियामणि और रुद्रनील स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ ने किया है। इसके अलावा बोनी बतौर एक्टर एक अनाम फिल्म भी कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*