आम आदमी पर पहले कोरोना और अब महंगाई की मार, टमाटर हुआ लाल, मिर्ची हुई और तीखी

नई दिल्ली। आम आदमी पर पहले कोरोना और अब महंगाई की मार पड़ी है। डीजल-पेट्रोल के तेजी से बढ़ते हुए दामों की वजह से ट्रांसपोर्ट काफी महंगा हो गया है, जिसकी वजह से सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं। महीने भर पहले 20-30 रुपये किलो में बिकने वाली सब्जियां अब 50-60 रुपये किलो में बिक रही हैं। इस महंगाई ने आमजन की कमर तोड़कर रख दी है। इसके चलते थाली से अब धीरे-धीरे सब्जियां भी गायब होने लगी है। इधर, सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण घरों की रसोई का बजट भी गड़बड़ाने लगा है। वहीं बारिश के बाद अब सब्जियों के दाम में भी बेतहाशा इजाफा हो रहा है। आलम ये है कि हफ्ते भर में सब्जियों के दाम दो गुने हो गए है। जो हफ्ते भर पहले टमाटर 10 रुपए किलो था वो आज कई जगह 60 रुपए किलो हो गया है। जो प्याज 20 रुपए किलो था वह कई जगह 80 रुपए किलो तक हो गया है।

क्‍या हाल है मध्‍य प्रदेश में…
ट्रांसपोर्ट महंगा हो जाने की वजह से मुरैना-शिवपुरी और राजस्थान से आने बाले टमाटर, खीरा, लहसन सहित अन्य हरी सब्जियां बाजारों में सीधे दो गुना ज्यादा महंगी हो गई हैं। स्थिति यह है कि टमाटर पिछले महीने तक 20-25 रुपये किलो में बड़ी आसानी से मिल जाया करता था जो अब 50-60 रुपये किलो में मिल पा रहा है। इसी तरह से प्याज 20 रुपये किलो थी जो अब 30-35 रुपये किलो में बेची जा रही है, तोरई की बात करें तो पिछले महीने तक तोरई 20 रुपये किलो थी जो अब 35-40 रुपये किलो में बिक रही है. बैगन 20 रुपये से सीधा 40-50 रुपये किलो तक पहुंच गया है। मिर्ची, खीरा से लेकर पालक और अन्य सब्जियों के अलावा फलों के दाम भी बढ़ गए हैं। ऐसे में मध्यमवर्ग के परिवारों की थाली से सलाद के साथ-साथ हरी सब्जियां लगभग गायब सी हो गई हैं, लोग 20 से 30 रुपये किलो में बिकने बाले आलू, लौकी, करेला के अलावा घरों में दाल और बेसन से बनने बाली सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने लगे हैं।

दिल्ली में सब्ज़ियों के दाम आज और 30 दिन के पहले के
– मटर आज 150 रुपये प्रति किलो, पहले 80 से 100 रुपये प्रति किलो
– टमाटर आज 80 रुपये प्रति किलो, पहले 30 से 40 रुपये प्रति किलो
– गोभी आज 60 रुपये प्रति किलो, पहले 40 रुपये प्रति किलो
– शिमला मिर्च आज 110 रुपये, पहले 60 रुपये प्रति किलो
– भिंडी आज 40 रुपये प्रति किलो, पहले 20 रुपये प्रति किलो
– लौकी आज 40 रुपये, पहले 15 रुपये प्रति किलो
– प्याज आज 50 रुपये, पहले प्रति किलो पहले 35 रुपये प्रति किलो

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*