यूपी विधानमंडल सत्र का पहला दिन चढा हंगामे की भेंट, स्थगित

कानून व्यवस्था को लेकर सपा सदस्यों ने जमकर किया हंगामा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र की गुरुवार को शुरुआत हो गई। पहले दिन सपाइयों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया जिससे विधान परिषद की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। गुरुवार को सदन की शुरुआत होने पर सभापति रमेश यादव ने सदन के छह पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी जिस पर सभी ने दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सत्र के पहले दिन सपाइयों ने सदन के अंदर व बाहर दोनों जगह प्रदर्शन किया। सपा नेता सुबह नौ बजे से ही विधान भवन के परिसर में धरने पर बैठ गए और विधान परिषद की कार्यवाही प्रारम्भ होने पर यहां भी हंगामा किया। पहले सदन को आधे घंटे के लिए, फिर कल तक के लिए स्थगित कर दिया।
सपाइयों ने सोनभद्र व संभल कांड को लेकर नारेबाजी की और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की मांग की। सपाइयों ने आजम खां पर दर्ज हो रहे मुकदमों का भी मामला उठाया।
विधान परिषद में सदन की कार्यवाही के दौरान बहराइच से सपा एमएलसी हाजी हमलाक खां बेहोश हो गए। सपा नेता अहमद हसन के कक्ष में प्राथमिक चिकित्सा के बाद सचिवालय डिस्पेंसरी में उनका इलाज किया गया। सपा सदस्य कार्यवाही के दौरान बैनर व तख्तियां लेकर नारेबाजी करते रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*