बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में पांच टीमें लगाई. स्वास्थ्य महकमा सक्रिय

Vrindava

यूनिक समय, मथुरा। नए साल पर ब्रज में भक्तों की भीड़ भारी संख्या में उमड़ेगी। इससे देखते हुए जनपद का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। ब्रज के प्रमुख मंदिरों में यात्रियों के कोराना जांच के लिए आधा दर्जन से अधिक टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। अकेले वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दो टीमों के स्थान पर कुल पांच टीमें लगा दी गई हैं। अस्पतालों में भी सेंपिलिंग की  प्रक्रिया प्रारंभ करा दी गई है। प्रतिदिन 300 से अधिक टेस्ट जनपद में हो रहे हैं। अभी तक जिले में कोई भी केस कोरोना पॉजीटिव नहीं निकले हैं। किसमस की छुट्टियों से ही श्रद्धालु ब्रज में अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ 2022 के अंतिम दिनों में होगी।
कोरोना की संभावना को देखते हुए जिले का स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि बड़े दिनों की छुट्टियों में वृंदावन में भीड़ बढ़ गई है। अभी तक बांके बिहारी मंदिर में हादसा रोकने व कोरोना जांच के लिए दो टीमें कार्य कर रहीं थी लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए तीन टीमें और बढा दी गई हैं। बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में कुल पांच टीमें कार्य कर रहीं हैं। इसके अलावा गोवर्धन के गिरिराजजी मंदिर, बरसाना के राधा रानी मंदिर, बलदेव के मंदिर पर टीम लगाई गई है। विभाग ने सभी मंदिरों के सेवायतों,  कर्मचारियों, श्रद्धालुओं को सतर्क करते हुए मास्क लगाने के लिए कहा गया है। अब तक 900 टेस्ट जिले में हो चुके हैं। जिनमें कोई भी केस रविवार तक कोराना पाजीटिव नहीं मिला है।
दूसरी तरफ कोरोना को लेकर शासन से लगातार आदेश आ रहे हैं। सीएमओ डा. एके वर्मा द्वारा अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि कोरोना जांच के लिए सेंपलिंग का सामान की डिमांड भेज कर मंगवा लें।अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी सक्रियता बढ़ गई है। मॉक ड्रिल के दौरान व्यवस्थाएं परखी जाएंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*