बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं पूर्व सेना प्रमुख सुहाग

नई दिल्ली। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग बीजेपी की टिकट पर हरियाणा के रोहत से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों से मिल रही बड़ी खबरों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग को रोहतक से लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की है। अमित शाह ने लोगों तक व्यापक पहुंच बनाने के लिए अपनी पार्टी के कार्यक्रम ‘संपर्क फॉर समर्थन’ की शुरुआत करते हुए आज सेना के पूर्व प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात की। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि अमित शाह के इस ऑफर पर पूर्व सेनाध्यक्ष सुहाग चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
आपको बता दें कि रोहतक लोकसभा सीट इस वक्त कांग्रेस के खेमे में है और वहां से दीपेंद्र हुड्डा सांसद हैं। दरअसल आज सुबह अमित शाह ने दलबीर सुहाग से मुलाकात की थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अमित शाह उनसे चुनाव लड़ने के लिए कह सकते हैं। कयास इसलिए भी लग रहे थे क्योंकि पूर्व थल सेना अध्य़क्ष जनरल वी के सिंह गाजियाबाद से सांसद हैं और केंद्र में मंत्री भी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*