मिल गया गुरमीत राम रहीम की ‘सल्तनत’ का वारिस

हरियाणा। डेरा सच्चा सौदा का मुखिया गुरमीत राम रहीम इंसा साध्वी से बलात्कार के दोष में जेल में बंद है। बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराया था। राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई है। डेरा प्रमुख को सजा मिलने के बाद डेरा मुख्यालय में भक्तों की संख्या कम हो गई थी, जो अब बढ़ती जा रही है। खबरों के अनुसार राम रहीम की मां नसीब कौर डेरा की कमान संभाल रही हैं। बताया जाता है कि डेरा के अगला वारिस भी तय हो गया है, जिसकी घोषणा जल्द हो सकती है।
खबरों के अनुसार मां नसीब कौर अब डेरे का कामकाज संभाल रही हैं। नसीब कौर हर सप्ताह राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गुरसर मोडिया गांव स्थित राम रहीम के पैतृक घर से सिरसा के डेरा पर आती हैं, जब डेरा समर्थक यहां नाम चर्चा के लिए एकत्र होते हैं।
डेरा के बारे में खबरें ये भी आ रही हैं कि गुरमीत राम रहीम के साम्राज्य का नया वारिस चुन लिया गया है। खबरें ये भी हैं किगुरमीत को दोषी ठहराए जाने के एक महीने बाद उनकी मां नसीब कौर ने घोषणा की थी कि उनका पोता जसमीत इंसा डेरे का अगला वारिस होगा।
बताया जाता है कि जसमीत को वारिस नियुक्त करने का फैसला वर्ष 2007 में लिया गया था जब गुरमीत पर सिखों के 10वें गुरु गोविंदसिंह की नकल करने का आरोप लगा था। जसमीत को डेरा प्रमुख बनाना डेरा की परंपराओं से विपरीत है। अब तक किसी डेरा प्रमुख ने अपने बेटे को अपना वारिस नियुक्त नहीं किया था। हालांकि जसमीत को डेरा प्रमुख बनाने की घोषणा नहीं की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*