ब्रज के कुंडों में डूबे चार श्रद्धालु, तीन की हुई मौत

मथुरा। जनपद के गोवर्धन व महावन के अलग—अलग कुंडों में डूब कर एकादसी के दिन तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। ज​बकि एक श्रद्धाल को गोताखोरों की मदद से बहार निकाल लिया गया।
पहली घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा राधाकुण्ड के राधारानी कुंड के सब्जी मंडी घाट पर स्नान के दौरान हाथरस के तीन परिक्रमार्थी डूबने से कस्बा में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में राधाकुण्ड पुलिस चौकी इंचार्ज अमरेश सिंह ने गोताखोरों की मदद से गहरे पानी में डूबे परिक्रमार्थियों को बमुश्किल पानी से बाहर निकाला। जिसमें कृष्णा गोस्वामी पुत्र दिनेश चंद गोस्वामी उम्र करीब17 वर्ष निवासी नगला चौवा वॉटर बॉक्स किला थाना हाथरस व लखन पुत्र गंगा प्रसाद उम्र करीब 18 वर्ष निवासी नगला बेरिया हाथरस की मौत हो गई। तीसरे युवक आकाश को गोताखोरों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। मृतक के भाई नीरज ने बताया कि कक्षा 9 में पास होने की खुशी में चार लोग हर्ष पुत्र राजेश उम्र करीब 14 वर्ष, कृष्णा गोस्वामी पुत्र दिनेश चंद गोस्वामी उम्र 17 वर्ष, लखन पुत्र गंगा प्रसाद उम्र करीब 18 वर्ष व आकाश हाथरस से गोवर्धन महाराज की परिक्रमा लगाने के लिए आए थे। रविवार को राधाकुण्ड में सुबह करीब 7:00 बजे स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से दो की मौत हो गई। जिसकी खबर भाई हर्ष व पुलिस द्वारा परिवारजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेज दिया।
दूसरी घटना थाना महावन क्षेत्र के रमणरेती सरोवर में एक युवक की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुंड में से युवक के शव को बाहर निकाला और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस घटना की जांच में जुट गई है कि यह हादसा कैसे हुआ और इस हादसे होने की क्या वजह रही।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*