पुलिस ने 50 किलो गांजा सहित पकड़े चार तस्कर

मथुरा। स्वाट टीम और पुलिस ने रविवार की रात थाना हाईवे की सुदामापुरी से चार तस्कर पकड़े हैं। इनके पास से 50 किलो गांजा बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। एसपी सिटी श्रवण कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि रविवार की रात डेढ़ बजे के करीब चार गांजा तस्करों की सूचना मिली थी। स्वाट और थाना हाईवे पुलिस ने दबिश देकर सुदामापुरी से चार गांजा तस्करों को पकड़ लिया। 50 किलो गांजा, दो कार और पांच मोबाइल जब्त किए हैं। यह गांजा को कार में ही रखकर ले जा रहे थे। कार तस्करों ने अजमेर घूमने के लिए तय की थीं। उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में सप्लाई करते थे। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम हनी वर्मा निवासी घीयामंडी थाना कोतवाली, लक्ष्मण निवासी ग्राम अड़ूकी थाना हाईवे, नेत्रपाल निवासी गांव बरारी थाना रिफाइनरी, कपिल बंसल निवासी कोसीखुर्द थाना हाईवे बताया। आरोपित गांजा ट्रेन के माध्यम से दो-दो किलो के पैकेट बनाकर बैगों में लाते थे। गांजा को पॉलीथिन में अच्छी तरह रखा जाता था, ताकि बदबू न आ सके। आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में थाना हाईवे प्रभारी उदयवीर ¨सह मलिक, स्वाट प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा, एसआइ सुल्तान ¨सह, एसआइ किशोर गौतम, कांस्टेबल हरवीर, प्रमोद, सुरेंद्र, अभिजीत, सुदेश, विनय कुमार, शुभम, जितेंद्र आदि शामिल थे। वार्ता के दौरान सीओ रिफाइनरी विनय चौहान, सीओ सिटी प्रीति ¨सह आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*