श्रावण भादों के त्योहारों की फुलप्रुफ सुरक्षा

एसएसपी ने सुरक्षा प्लान किया तैयार, आधीनस्थों को दिये निर्देश
— प्रमुख मंदिरों में तैनात होती पुलिस, सीसी टीवी से होगी निगरानी
मथुरा। श्रावण भादों मास में आगामी हरियालीतीज, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहारों को लेकर जनपद पुलिस सक्रिय हो गई है। ताकि यहां आने वाले लाखों की संख्या श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये। इसके लिए एसएसपी शलभ माथुर ने एक सुरक्षा प्लान तैयार किया है। ताकि ब्रज के मंदिरों के दर्शन करने आने यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो।


आगामी दिनों में मथुरा वृंदावन सहित समूची ब्रज भूमि में हरियाली तीज, रक्षाबंधन, झूला उत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, श्रीराधाष्टमी, बल्देव छट्ट के त्योहार मनाये जायेंगे। इनमें भाग लेने के लिए मथुरा वृंदावन में ही नहीं समूची ब्रजभूमि में तीर्थ यात्रियों का लाखों की संख्या में प्रतिदिन आवागमन होगा। ये यात्री यहां आकर गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव और गोकुल के मंदिरों के दर्शन करने जायेंगे। इसे ध्यान में रखते हए एसएसपी शलभ माथुर ने फुलप्रूफ सुरक्षा प्लान तैयार किया है। जिसके तहत यहां आने वाले लोगों और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, गोवर्धन के गिर्राजजी मंदिर, बरसाना के राधारानी मंदिर, नंदगांव के नंदबाबा मंदिर, गोकुल, महावन व बल्देव के धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया है। जिसके तहत पुलिस सादा वर्दी में भी भीड़ में सक्रिय होने वाले अपराधियों पर कड़ी निगाह रखेगी। इसके अलावा किसी श्रद्धालु के साथ किसी प्रकार की घटना ना हो इसको लेकर भी पुलिस ने अपनी योजना तैयार की है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए धार्मिक स्थलों के आसपास इलाकों में बढ़ने वाले यातायात के दबाव को देखते हुए भी यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है। जिससे कि वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं को जाम के झाम में ना फंसना पड़े। इन तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों और संबंधित क्षेत्रों के सीओ को कड़े निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा है कि थाना व चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों में जुटने वाली भीड़ व वहां होने वाली गतिविधियों पर पूरी सतर्कता से नजर रखें। यदि किसी प्रकार की सूचना मिले तो उस पर शीघ्रता से कार्यवाही करें। मंदिरों के प्रबंधकों से सीसी टीवी कैमरों को ठीक कराने को कहा गया है। इनकी निगरानी पुलिस की टीम प्रतिदिन करेगी। मंदिरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*