बाजार में कोहराम, 1.30 लाख करोड़ डूबे, यहा बढ़ा ट्रेड वार

सेंसेक्स  511.19 अंक टूटकर 36,821.60 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी  150 अंक फिसलकर 10,873 के स्तर पर पहुंच गया.

अमेरिका और चीन में ट्रेड वार बढ़ने का असर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला. सेंसेक्स 511.19 अंक टूटकर 36,821.60 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी 150 अंक फिसलकर 10,873 के स्तर पर पहुंच गया. जीडीपी के कमजोर आंकड़ों ने भी बाजार का मूड बिगाड़ दिया है. एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में तेजी दिख रही है. बाजार में गिरावट से एक झटके में निवेशकों के 1.39 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

निवेशकों के डूबे 1.30 लाख करोड़ रुपये
मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा और एक ही झटके में उनको 1.39 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 30 अगस्त को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,98,451.66 करोड़ रुपये था, जो आज 1,30,121.99 करोड़ रुपये घटकर 1,39,68,329.67 करोड़ रुपये हो गया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शुक्रवार को सरकारी बैंकों के विलय का ऐलान किया था. बैंकों के विलय की खबर का निफ्टी बैंक इंडेक्स पर नकारात्मक असर पड़ा और कारोबार के दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया. पीएनबी में 7.40%, ICICI बैंक में 3.28%, एक्सिस बैंक में 2.21%, फेडरल बैंक में 2.11% और इंडसइंड बैंक में 2.06% की गिरावट दर्ज की गई.

बाजार में गिरावट की वजह-

>> अमेरिका और चीन में ट्रेड वार में फिर तेजी आई है और दोनों ने एक दूसरे के प्रोडक्ट पर टैरिफ बढ़ा दिए हैं. इसका असर आज प्रमुख एशियाई बाजारों के अलावा घरेलू बाजारों पर भी दिख रहा है.

>> शुक्रवार को जीडीपी के कमजोर आंकड़ों ने भी बाजार का मूड खराब किया.

अमेरिका और चीन में बढ़ा ट्रेड वार
अमेरिका और चीन दोनों ने एक दूसरे के प्रोडक्ट पर ड्यूटी बढ़ा दी है. अमेरिका ने चीन के 110 अरब डॉलर के प्रोडक्ट पर 15 फीसदी ड्यूटी लगा दी है. अमेरिका 15 दिसंबर से और प्रोडक्ट पर ड्यूटी लगाएगा. उधर चीन ने भी पलटवार करते हुए यूएस क्रूड पर 5 फीसदी ड्यूटी लगाई है. कई और प्रोडक्ट पर चीन 15 दिसंबर से टैरिफ बढ़ाएगा. अमेरिका के खिलाफ चीन ने WTO में टैरिफ को लेकर शिकायत की है. सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*