बांकेबिहारी मंदिर में सक्रिय था आंध्र प्रदेश का गैंग, पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात सदस्यों को पकड़ा

संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मन्दिर से श्रद्धालुओं के गले से चैन व जेबों से पर्स चोरी करने वाले अन्र्तराज्यीय गैंग के सात सदस्यों को दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की। पकड़े गए सदस्यों में पांच पुरुष व दो महिला शामिल हैं। पुलिस ने सभी को चुराए गए माल समेत पकड़ा है।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ सदर रमेश तिवारी की अगुवाई में वृंदावन पुलिस चोरों की टोली को पकड़ने में जुटी थी।

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा, केशवधाम पुलिस चौकी प्रभारी राजवीर सिंह आदि ने बांकेबिहारी मंदिर में सक्रिय गैंग को पकड़ने के लिए छापेमारी की। पुलिस के हाथ पांच पुरुष और दो महिला लगी। इनमें शुक्लाचारी पुत्र सुब्बाराव, कृष्णा पुत्र वेंकटेश्वर लू, नरसिम्हा पुत्र रामकोटेश्वर राव, विनय कुमार पुत्र बाबूराव, सुब्रह्मण्यम पुत्र वेंकटैया, नागलक्ष्मी पत्नी शुक्लाचारी तथा संगीता पत्नी जितेन्द्र शामिल पाई गई।

इन सभी को जुगल घाट वृन्दावन परिक्रमा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 23600/- रुपये, 360 ग्राम नशीला पाउडर (एल्प्राजोलम), दो पीली धातु की चैन टूटी/ कटी हुई व दो चैन कटर बरामद हुए । हैरानी बात तो यह है कि गैंग में शामिल अधिकांश आंध प्रदेश के हैं।

उसका सहयोग संगीता पत्नी लाल किला चौदह महादेव गली जिला भरतपुर (राजस्थान) करती हैं । पुलिस के मुताबिक सभी मिलकर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भीड का फायदा उठाकर चोरी व चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*