रोहिणी कोर्ट में गैंगवार: दिल्ली में गैस्टर को सरेआम गोलियां से छलनी किया, दो शूटर सहित छह की मौत

दिल्ली। शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगवॉर का मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी को पुलिस पेशी पर लेकर आई थी। वहां उसे मारने 2 शूटर पहले से ही मौजूद थे। उन्होंने गोगी पर फायरिंग कर दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोर्ट में मौजूद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों को मार गिराया। इस गैंगवॉर में गैंगस्टर और दोनों शूटर सहित 6 लोगों की मौत की खबर है। माना जा रहा है इस फायरिंग में और भी कई लोग घायल हुए हैं। शूटर्स की पहचान मॉरिस और राहुल के तौर पर हुई है।

शूटरों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी की पेशी होनी थी। उस समय एडिशनल सेशन जज गगनदीप कोर्ट में सुनवाई के लिए मौजूद थे। बताया जाता है 2 शूटर पहले से ही कोर्ट में पहुंच गए थे। जैसे ही गोगी पेशी के लिए अंदर जाता है, शूटर उस पर फायरिंग शुरू कर देते हैं। घटना के वक्त कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गए।

2 साल पहले ही गैंगस्टर को पकड़ा गया था
गैंगस्टर गोगी को 2 साल पहले ही अरेस्ट किया गया था। उसे स्पेशल सेल ने गुरुगाम से पकड़ा था। आशंका है कि इस गैंगवाॅर में मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। फायरिंग कोर्ट नंबर-206 के बाहर हुई। इस गैंगवॉर के पीछे कुख्यात टिल्लू गिरोह का हाथ बताया जा रहा है। टिल्लू से जीतेंद्र की पुरानी दुश्मनी थी। 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में भी दोनों गैंगस्टर के बीच गैंगवार हुआ था। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 5 लोग घायल हुए थे। बताया जाता है कि तब टिल्लू के गैंग पर गोगी ने हमला किया था।

कौन था ये गोगी गैंगस्टर?
जीतेंद्र गोगी एक कुख्यात गैंगस्टर था। उसके गिरोह में 2-4 नहीं, पूरे 50 अपराधियों की टीम थी। गोगी ने अपराधों के जरिये बेहिसाब सम्पत्ति बनाई थी। वर्ष, 2020 में गोगी के साथ एक अन्य गैंगस्टर कुलदीप फज्जा भी पकड़ा गया था। लेकिन फज्जा 25 मार्च को पुलिस की कस्टडी से भाग गया था। हालांकि जीटीबी अस्पताल में उसका एनकाउंटर हो गया था।

वकील के भेष में घुसे थे शूटर
गोगी को मारने पहुंचे दोनों शूटर वकील के भेष में कोर्ट में घुसे थे। गोगी जैसे ही पेशी के लिए कोर्ट रूम में दाखिल हुआ; गैंगस्टर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोगी की मौके पर ही मौत हो गई। गैंगवॉर के बाद दिल्ली के सभी कोर्ट परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*