तोहफा: क्रिसमस पर दें खुशियों की सौगात, बस 100 रूपये में

नई दिल्ली। अक्सर ही लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट्स देना पसंद करते हैं। क्रिसमस में तो कई बार सीक्रेट संता खुद आकर बिना जानकारी के मोज़े में गिफ्ट की सौगात रखकर चला जाता है। क्रिसमस हो या कोई अन्य त्यौहार जब हमें अपनों के लिए गिफ्ट खरीदने होते हैं तो कई बार कुछ समझ नहीं आता कि ऐसा क्या गिफ्ट लिया जाए तो सामने वाले के लिए काम का हो और हमारी जेब पर भी ज्यादा भार न पड़े। तो आइए इस बार जानते हैं कि क्रिसमस के दिन आप अपने ख़ास लोगों को अपने बजट में दे सकते हैं कौन से तोहफे…

चॉकलेट: चॉकलेट एक ऐसा गिफ्ट आइटम है बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद पसंद होता है। साथ ही चॉकलेट एक ऐसा तोहफा भी है जो आपके बजट में होता है। आप चाहें तो चॉकलेट का पैक आप मार्केट से 100 रुपये तक के रेंज में भी खरीद सकते हैं। जैसे जैसे चॉकलेट की क्वालिटी और पैकिंग में इजाफा होगा वैसे ही इसकी कीमत भी बढ़ती जाएगी। आप चाहें तो अपने घर में भी चॉकलेट बना सकते हैं।

टेडी बियर: टेडी बियर पर केवल लड़कियां ही नहीं बल्कि कई महिलाएं भी जान छिड़कती हैं। आप चाहें तो इसे मार्केट से या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। टेडी बियर आपको 100 रुपये की कीमत से लेकर 2500 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएगा। अगर आप बहुत बड़े साइज का टेडी बियर लेते हैं तो ये आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

फेगरेंस बर्नर या सुगंधित कैंडल: आजकल फेगरेंस बर्नर और सुगंधित कैंडल का काफी क्रेज है. लोग अपने घरों में मूड फ्रेश करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. साथ ही ये थोड़ा रोमांटिक एहसास भी देती है. अगर आप लोकल मार्केट से इसकी खरीददारी करते हैं तो बता दें कि इसकी रेंज 100 रुपये से शुरू होती है।

क्लिप्स वाली झालर: आजकल क्लिप्स वाली झालर गिफ्ट में देने का काफी क्रेज है. इसमें लगे क्लिप्स में आप अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ बिताए खुशनुमा पलों की तस्वीर भी सजा सकते हैं। अगर आपको इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको यह 298 रुपये की कीमत में भी मिल सकती है। आप चाहें तो इसे घर पर भी इससे कम कीमत में तैयार कर सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*